Rajasthan News Live : जयपुर में आग का तांडव, धौलपुर में कांग्रेस नेता की हत्या, पढ़ें पल-पल की अपडेट

Last Updated:March 13, 2025, 09:15 IST
Rajasthan News Live : राजधानी जयपुर में आज तड़के बेल्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. धौलपुर में जानलेवा हमले में घायल हुए युवा कांग्रेस नेता की मौत हो गई है. जयपुर में मिलट्री स्टेशन के विजय द्वार के पास अब 100 फ…और पढ़ें
राजस्थान की बड़ी खबरें.
हाइलाइट्स
जयपुर में बेल्ट फैक्ट्री में भीषण आग लगी.धौलपुर में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह की हत्या.जयपुर में विजय द्वार के पास 100 फीट का तिरंगा फहराया जाएगा.
Rajasthan News Live : राजधानी जयपुर में आज तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. यह आग फैन बेल्ट के गोदाम में लगी है. आग की यह घटना मुरलीपुरा थाना इलाके के रोड नंबर 12 पर हुई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुंआ ही धुंआ फैल गया. चारों तरफ धुंए का गुब्बार छाया देखकर वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची. लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. फैन बेल्ट का यह गोदाम यूको बैंक के ऊपर बना हुआ है. आग की घटना को देखते हुए पुलिस ने दोनों तरफ ट्रैफिक को डाइवर्ट किया है.
Rajasthan News Live : हमले में घायल कांग्रेस नेता की मौतधौलपुर में हमलावरों के हमले में घायल हुए युवा कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की उपचार के दौरान मौत हो गई है. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस घटना को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर कायराना हमले में निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. न्याय की इस लड़ाई में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं.
Rajasthan News Live : जयपुर में विजय द्वार के पास आज से फहराएगा 100 फीट का विशाल तिरंगाजयपुर में मिलट्री एरिया के विजय द्वार के पास आज से 100 फीट का विशाल तिरंगा फहराएगा. फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया आज इस विशाल राष्ट्रध्वज को लगाएगा. सांसद नवीन जिंदल इस विशाल ध्वज का लोकार्पण करेंगे. नवीन जिंदल फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं. लोकार्पण के दौरान साउथ वेस्टर्न कमांड के GOC-in-C ले. जनरल मनजिंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे.
Rajasthan News Live : सीएम भजनलाल शर्मा आज रहेंगे डीग दौरे परमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज डीग दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से डीग के पूंछरी का लौठा लिए रवाना होंगे. वे पूंछरी का लौठा में स्थित श्रीनाथ जी मन्दिर में पूजा अर्चना और दर्शन करेंगे. सीएम का दोपहर 12 बजे तक जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. उसके बाद मुख्यमंत्री जयपुर में कार्यकर्ताओं के साथ फागोत्सव मनाएंगे. इसमें सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 09:15 IST
homerajasthan
राजस्थान समाचार : जयपुर में आग का तांडव, धौलपुर में कांग्रेस नेता की हत्या