Rajasthan News LIVE: बॉर्डर पर हालात हो रहे ठीक, दुकान-स्कूल सब खुले, आज से बढ़ेगी गर्मी

Live now
Last Updated:May 13, 2025, 08:08 IST
Rajasthan News Today LIVE: उदयपुर में ट्रैफिक बनी हुई है बड़ी समस्या. ऐसे में समानांतर रोड निकालने पर किए जा रहे विचार. शहर विधायक ताराचंद जैन और यूडीए अधिकारियों की हुई बैठक. कुम्हारों का भट्टा आरओबी के दोनों …और पढ़ें
Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद से सीमावर्ती जिलों में अब हालात सामान्य हो गए हैं. मंगलवार को बीकानेर में कोई ब्लैक आउट नहीं होगा. साथ ही बाजार में दुकान खोलने पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है. वहीं 12वीं तक के स्कूल और विश्वविद्यालय भी पहले की तरह शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानागर और जोधपुर में एहतियात के तौर पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया जा रहा है. 13 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं. साथ ही 2 से 3 डिग्री के बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट भी जारी होंगे.
Jodhpur News: जोधपुर में आज से खुले स्कूल
जोधपुर समाचारः भारत पाकिस्तान सीज़फायर के बाद आज से खुले स्कूल व कॉलेज. स्कूलों और कॉलेजों में लौटने लगी विद्यार्थियों की रौनक. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश पर जोधपुर में खुले स्कूल कॉलेज. 7 मई से स्कूल कॉलेज थे पूरी तरह से बंद. कल शैक्षणिक संस्थाओं का अवकाश आदेश लिया गया वापस. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने दी जानकारी. उन्होंने कहा कि पूर्व में आपातकाल के चलते 7 मई को जारी किया गया था आदेश. सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश का आदेश किया गया था जारी. अब आज से सभी शैक्षणिक संस्थानों में शुरू किया जा सकेगा शैक्षणिक कार्य.
Udaipur News: उदयपुर में ट्रैफिक हुई बेहाल
Udaipur News: उदयपुर में ट्रैफिक बड़ी समस्या बनी हुई है. ऐसे में समानांतर रोड निकालने पर विचार किया जा रहा है. शहर विधायक ताराचंद जैन और यूडीए अधिकारियों की बैठक हुई. कुम्हारों का भट्टा आरओबी के दोनों तरफ सड़क बनाने पर सहमति बनी है. रेलवे ग्राउंड के पीछे भी सड़क निकाली जाएगी. नागदा रेस्टोरेंट से केशव नगर रोड 20 फीट से चौड़ा कर करेंगे 40 फीट. नई रोड बनने से ट्रैफिक होगा डाइवर्ट.
भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम हो चुका है, जिसके चलते चिकित्सा विभाग में नए बदलाव किए गए हैं. इसके तहत अब सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक अस्पताल खुलेंगे. तनावपूर्ण माहौल में रात को भी अस्पताल खोलने के निर्देश दिए गए थे. अब चिकित्सा संस्थानों में 24 घंटे सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू. लेकिन ओपीडी पहले की तरह सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक होगी सुचार.
homerajasthan
बॉर्डर पर हालात हो रहे ठीक, दुकान-स्कूल सब खुले, आज से बढ़ेगी गर्मी