Rajasthan News Live Update : भजनलाल सरकार आज से गरीब परिवारों को देगी सस्ता गैस सिलेंडर, निभाएगी वादा – rajasthan news live update weather heavy rain warning cheap gas cylinder bhajanlal government politic crime

अधिक पढ़ें
जयपुर. राजस्थान में आज से सूबे की भजनलाल सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. आज से गरीब परिवारों को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा. गरीब परिवारों को यह गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को इसका फायदा मिलेगा. भजनलाल सरकार ने इस बार के बजट में इसका ऐलान किया था. इसके तहत अब बीपीएल और उज्जवला लाभार्थियों के साथ अब NFSA से जुड़े परिवारों को भी इसका फायदा दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले से आज से करीब 68 लाख परिवारों को फायदा होगा.
अनचाहे फोन कॉल्स पर रोक के लिए आज से जारी होने वाली नई गाइडलाइन अब 1 अक्टूबर को जारी होगी. अनचाहे और मार्केटिंग कंपनियों के फोन के लिए ट्राई नने नए नियम बनाए हैं. मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ये नियम बनाए गए हैं. ये नियम टेलीकॉम कंपनियों और टेलीमार्केटिंग कंपनियों पर लागू होने है. राजस्थान कांग्रेस की जयपुर इकाई की आज अहम बैठक होगी. इसमें निष्क्रिय पदाधिकारियों की छुट्टी की जाएगी. बैठक में जयपुर की सभी कार्यकारिणियों और 16 ब्लॉक पर मंथन होगा. बैठक मुकुंदपुरा अजमेर रोड में रखी गई है. बैठक में जयपुर के कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, सांसद प्रत्याशी और पीसीसी पदाधिकारी शामिल होंगे.