Rajasthan News Live Update: कांग्रेस का जोश हाई, विधानसभा उपचुनाव को लेकर कर डाला ये बड़ा काम

जयपुर. लोकसभा चुनाव परिणामों से उत्साहित कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनावों की तारीख घोषित होने से पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस ने पांचों विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं की कमेटियां गठित कर दी है. इनमें झुंझुनूं विधानसभा के लिए सांसद बृजेंद्र सिंह ओला को प्रभारी बनाया गया है. दौसा विधानसभा के लिए सांसद मुरारीलाल मीणा, उनियारा विधानसभा के लिए सांसद हरीश मीणा, खींवसर विधानसभा के लिए जाकिर हुसैन तथा विधायक डूंगरराम गेदर और चौरासी विधानसभा के लिए रतन देवासी को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
भीलवाड़ा में मामूली बात को लेकर रविवार शाम को दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ गए. इससे वहां माहौल गरमा गया है. बाद में आक्रोशित लोगों ने भीमगंज थाने को घेर लिया. वहां जमकर नारेबाजी की गई. बाद में पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी भारी जाब्ते के साथ वहां पहुंचे और हालात पर काबू पाया. हिन्दू संगठनों ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं करने पर भीलवाड़ा बंद करने की चेतावनी दी है. फिलहाल वहां शांति बनी हुई है.
अधिक पढ़ें …