Rajasthan News Live Update: डीग जिले में डबल मर्डर से सनसनी, प्रतापगढ़ में बस और ट्रक की टक्कर, पढ़ें ताजा समाचार – rajasthan live news today double murder in deeg road accident in pratapgarh read latest updates
डीगः डीग जिले के कामां थाना इलाके के गांव भुड़ाका गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. धारदार हथियारों से मां बेटी की हत्या कर दी गई. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा थाना अधिकारी सहित अन्य पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. दोनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ के धमोतर थाना इलाके के प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ रोड पर बुधवार को अल सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में रोडवेज बस में सवार 12 यात्री घायल हो गए. रोडवेज बस में 20 यात्री सवार थे. रोडवेज अजमेर से बांसवाड़ा जा रही थी. धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि अल सुबह धमोतर थाना इलाके के टोल नाके के पास प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अजमेर से बांसवाड़ा की ओर जा रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
अधिक पढ़ें …