Tech

OnePlus के नए फोन को आज पहली बार सस्ते में खरीदने का मौका, 5500mAh की बैटरी सबसे दमदार

हाइलाइट्स

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.पावर के लिए OnePlus के इस नए फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है.ये फोन चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है.

वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5जी को इसी हफ्ते लॉन्च किया गया है, और आज (27 जून) इस फोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे अमेज़न पर शुरू होगी. सेल में ग्राहक फोन को 18,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा. फोन की इस कीमत में बैंक ऑफर जुड़ा हुआ है. फोन की सबसे खास बात इसकी 80W की SuperVOOC  फास्ट चार्जिंग है.

वनप्लस नॉर्ड CE4 Lite दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. इसके 8GB + 128GB की कीमत 20,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB की कीमत 23,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत वनप्लस फोन की खरीद पर छूट पाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- कितनी देर चलाने के बाद बंद करना चाहिए AC, क्या बार-बार ON,OFF करने से हो जाएगा खराब? जानिए

स्पेसिफिकेशंस के तौर पर वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट 5G में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. नए फोन के डिस्प्ले को 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14.0 पर काम करता है.

वनप्लस का ये नया फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट के साथ आता है, और इसे 8GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज की पेशकश कर सकता है. वनप्लस नॉर्ड CE 4 लाइट एक्वा टच फीचर के साथ आएगा. यानी कि इस फोन को गीले हाथों से चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- आपकी इन गलतियों की वजह से फट जाती है फोन की बैटरी, ब्लास्ट होकर लग सकती है आग भी…

कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा शामिल है जो OIS और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर सपोर्ट के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

पावर के लिए OnePlus के इस नए फोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 52 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज हो सकता है. फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिलती है. ये फोन चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है.

Tags: Amazon Prime, Mobile Phone

FIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 11:45 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj