Rajasthan News Live Update: कोटा में बारिश से हाहाकार, जयपुर में 9 मंजिला बिल्डिंग से लड़की ने लगाई छलांग

जयपुर. राजस्थान में इन्द्रदेव जमकर मेहरबान हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. कई इलाकों में तो बारिश ने कहर ढा दिया है. इससे लोग अब खौफ में आने लग गए हैं. कोटा ग्रामीण के इटावा इलाके में पिछले दो दिन से बारिश का दौर चल रहा है. इससे जगह जगह जल भराव के साथ ही खेत भी पानी से लबालब हो गए हैं. इससे खेतों में खड़ी फसलों के खराब होने की आशंका होने लग गई है. लगातार बारिश से चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदियां उफान पर हैं.
पार्वती पुल पर 5 फीट पानी आ जाने से स्टेट हाइवे नंबर 70 कोटा-श्योपुर मार्ग बंद हो गया है. वहीं चंबल झरेल पुल पर 15 फीट पानी आ जाने से इटावा- सवाई माधोपुर मार्ग भी बंद हो गया है. कालीसिंध नदी में भी पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है. प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया है. मौसम विभाग ने आज कोटा संभाग में अति भारी बारिश होने की चेतावनी है. यहां कोटा, झालावाड़ और बारां में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कोटा संभाग के बूंदी जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
जयपुर में एक युवती ने 9 मंजिला बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया. दिल को दहला देने वाली यह घटना मुहाना थाना इलाके में नमन रेजीडेंसी हुई. वहां सुसाइड करने वाली लड़की माता पिता के साथ फ्लैट में रहती थी. पुलिस के मुताबिक लड़की की पहचान लीना सिंह के रूप में हुई है. सुसाइड की सूचना मिलने के बाद मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
अधिक पढ़ें …