Rajasthan News Live Update: बारिश मचा रही भारी तबाही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी बस, नटवर सिंह का निधन
जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश अब तबाही पर उतर आई है. बारिश के कारण प्रदेश में सैलाब आया हुआ है. इसमें कई शहर, कस्बे और गांव डूबे पड़े हैं. आईएमडी ने आज भरतपुर और अलवर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जयपुर समेत आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इनके अलावा सूबे के 14 जिलों में भी जोरदार बारिश हो सकती है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक करौली जिले में तो बारिश का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया है.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया. वहां अजमेर के किशनगढ़ से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस पलट गई. यह हादसा बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण हुआ बताया जा रहा है. बस में करीब 70 से 80 सवारियां सवार थी. हादसे में 14 यात्री घायल हो गए. उन्हें दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ अन्य सवारियों को भी मामूली चोटें आई हैं. यह हादसा कोलवा थाना इलाके के पिलर संख्या 174 के पास हुआ. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
अधिक पढ़ें …