Ticket at 99 on bookmyshow paytm jawan Fukrey 3 Mission Raniganj on na | 99 रुपए की टिकट! ‘जवान’ या ‘फुकरे 3’ लाएगी बॉक्स ऑफिस पर तूफान, मिशन रानीगंज की भी चलेगी आंधी

मुंबईPublished: Oct 13, 2023 09:57:35 am
National Cinema Day: 13 अक्टूबर को हर थिएटर पर 99 रुपए में फिल्म देखी जा सकती है यानी आज शुक्रवार को चाहे वह शाहरुख खान की जवान हो या अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज या फुकरे 3 हर फिल्म मात्र 99 रुपए में देख सकते हैं यह ऑफर इसलिए निकाला गया है क्योंकि 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे है और हर सिनेमा दर्शकों के लिए यह ऑफर लेकर आया है तो अगर आपने अभी तक अपनी फेवरेट फिल्म या फेवरेट स्टार कि फिल्म नहीं देखी है तो देख सकते हैं यह Bookmyshow से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि यह रेट्स सिर्फ 2D के लिए हैं, लेकिन 3D, IMAX के लिए है और 4DX भी कम रेट्स में टिकट मिल रही है जैसे 110 या 150 रुपए। 99 रुपए में फिल्म देखने का क्रेज दर्शकों में दिख रहा है और फिल्मों की तगड़ी एडवांस बुकिंग के बाद खुद सिनेमाहॉल
नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपए में देखें कोई भी फिल्म
National Cinema Day: 13 अक्टूबर को हर थिएटर पर 99 रुपए में फिल्म देखी जा सकती है यानी आज शुक्रवार को चाहे वह शाहरुख खान की जवान (Jawan) हो या अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) या फुकरे 3 (Fukrey 3) हर फिल्म मात्र 99 रुपए में देख सकते हैं यह ऑफर इसलिए निकाला गया है क्योंकि 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे है तो यह BookMyShow से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।