The Effect Of Western Disturbance Will End Tomorrow – कल समाप्त होगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

तापमान में होगी दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी

जयपुर, 23 मई
राजस्थान पर पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी बरकरार है। जिसके चलते अगले 24 घंटे में बीकानेर, जोधपुर और अजमेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ समाप्त होने के बाद अगले तीन चार दिनों तक तापमान में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी और तापमान शुष्क रहेगा।
रविवार की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में तेज धूप के बीच बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं का दौर भी देखने को मिला। वहीं रविवार को प्रदेश में बाड़मेर 40.1 डिग्री के साथ सबसे अधिक गर्म रहा। वहीं जयपुर का दिन का तापमान एक डिग्री कम रहा और रात के तापमान में भी तकरीबन दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापतान
अजमेर 34.4 18.8
जयपुर 36.0 24.2
कोटा 37.7 26.4
डबोक 35.0 20.6
बाड़मेर 40.1 23.1
जैसलमेर 34.0 19.1
जोधपुर 35.2 20.4
बीकानेर 36.6 22.4
चूरू 35.5 22.4
श्रीगंगानगर 35.9 24.0
भीलवाड़ा 34.7 22.1
वनस्थली 37.2 23.0
अलवर 35.8 24.3
सीकर 33.0 20.5
चित्तौडगढ़़ 37.4 22.8
फलौदी 36.6 22.6
सवाई माधोपुर 38.8 25.0
धौलपुर 37.8 23.9
करौली 33.1 24.7
पाली 37.3 22.9