Rajasthan News : Private sleeper bus overturns in Pratapgarh, 28 injured | राजस्थान : निजी स्लीपर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 28 यात्री घायल

जयपुरPublished: Nov 27, 2023 11:09:43 pm
Bus Overturns In Rajasthan : प्रतापगढ़ मैं देर रात एक तेज रफ्तार निजी स्लीपर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 28 यात्री घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। कुछ घायलों को एक ट्रक में और बाद में 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया।
Bus Overturns In Rajasthan
Bus Overturns In Rajasthan : प्रतापगढ़ मैं देर रात एक तेज रफ्तार निजी स्लीपर यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 28 यात्री घायल हो गए जिनमें तीन की हालत गंभीर है। कुछ घायलों को एक ट्रक में और बाद में 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। घायलों को बस कै शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकार जिला चिकित्सालय पहुंचे। दरअसल, निजी ट्रेवल्स की यह बस मध्यप्रदेश के मंदसौर से प्रतापगढ़ की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार यह बस हथूनिया गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई।