Rajasthan News: RPSC ने दी भर्ती परीक्षा में धार्मिक चिह्न की वस्तुओं को पहनने की अनुमति, सेंटर बाहर होगी जांच

Last Updated:March 25, 2025, 16:16 IST
Rajasthan News: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आने वाली एग्जाम में अब धार्मिक चिह्न के सामानों को पहनने की अनुमति दी गई हैं. अब अभ्यर्थी परीक्षा में धार्मिक चिह्न पहन सकेंगे. हालांकि एग्जाम सेंटर के बाहर सभी स…और पढ़ें
RPSC की आने वाली एग्जाम में अब धार्मिक चिह्न को पहनने की अनुमति दी गई हैं.
राजस्थान में राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली भर्ती परिक्षाओं में अभ्यर्थीयों द्वारा पहने जाने वाले धार्मिक चिह्न को एग्जाम से पहले उतरवाने के मामले हर एग्जाम में देखने को मिलती हैं.आयोग द्वारा एग्जाम से पहले सेंटर के बाहर जांच के दौरान अभ्यर्थियों के धार्मिक चिह्न के लॉकीट, धागे, जनेऊ, कड़ा जैसे सभी वस्तुओं को नियमों के चलते उतरवा दिया जाता हैं.
अब राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आने वाली एग्जाम में अब धार्मिक चिह्न के सामानों को पहनने की अनुमति दी गई हैं.अब अभ्यर्थी परीक्षा में धार्मिक चिह्न पहन सकेंगे. हालांकि में आयोजित हुई राजस्व अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी की परिक्षा से इसे शुरू कर दिया गया हैं.धार्मिक चिह्न पहहने की अनुमति स्टूडेंट्स की दी गई हैं लेकिन सेंटर के बाहर उनकी जांच होगी. जिसमें किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नियमों के विपरित कुछ पाया जाता हैं एग्जाम में पहले उतरना भी जरूरी होगा.
रीट और अन्य भर्ती परिक्षाओं में हो चुका हैं विवादराजस्थान में आयोजित होने वाली भर्ती परिक्षाओं में फर्जी और चीटिंग करने वाले अभ्यर्थियों को पकड़ने के लिए सख्त नियम और कानून हैं जिससे वह बच नहीं सकते लेकिन भर्ती परिक्षाओं में धार्मिक चिह्न और गहनों को उतरवाने का विवाह कई एग्जाम्स में हुई हैं. जिसके बाद अभ्यर्थी गुस्से में रहते हैं, आपको बता दें हालही में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट एग्जाम में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिनमें से एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाओं के गहने और पुरूषों के जनेऊ तक उतारें गए, जिसका अभ्यर्थियों ने जमकर विरोध भी किया था. आयोग द्वारा आयोजित भरती परिक्षाओं में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, ज्वेलरी, पर्स, हैंडबैग, डायरी और अन्य समान ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती हैं, लेकिन अब आयोग ने धार्मिक चिह्न को पहनने की अनुमति अभ्यर्थियों को दी हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 16:16 IST
homerajasthan
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित एग्जाम में स्टूडेंट्स पहन सकते हैं धार्मिक चिह्न