Sports
आव्या बृजेश ने तैराकी में जीते दो स्वर्ण दो कांस्य पदक

निराला समाज जयपुर। महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर की आव्या बृजेश ने भोपाल में आयोजित सी.बी.एस.ई.नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में ये पदक जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 19 अक्टूबर तक भोपाल में आयोजित की गई थी।

आध्या बृजेश शर्मा एम. जी.डी. स्कूल जयपुर की छात्रा है और आव्या के माता-पिता भी राजस्थान तैराकी चेंपियन व राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता रह चुके हैं एवं पिछले 25 वर्षों से तैराकी का प्रशिक्षण दे रहे हैं। आव्या का भाई भी आदित्य बृजेश भी कुशल तैराक है ओर स्वर्ण पदक विजेता है यानि पूरा परिवार तैराकी से जुड़ा है।