eyes were moist on the farewell of sniper female dog mary – News18 हिंदी

निशा राठौड़/उदयपुर:- महकमे में जारी तबादलों के दौर के बीच एक अनूठा तबादला हुआ. सीआईडी विभाग में तैनात स्निपर फीमेल डॉग मैरी का उदयपुर से ट्रांसफर कर दिया गया. अब मैरी को भरतपुर में अपनी सेवाएं देनी होंगी. पिछले 8 साल से वह उदयपुर में ही तैनात थी. मैरी के साथ उसके हैंडलर राहुल सिंह को भी भरतपुर सीआईडी जोन में भेजा गया है. दोनों गुरुवार की शाम छह बजे मेवाड़ एक्सप्रेस से भरतपुर के लिए रवाना हुए.
दरअसल पिछले चार दिन में उदयपुर में 550 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के तबादले हो चुके हैं. इन पुलिसकर्मियों की अदला-बदली पर लोग जिस तरह की भावुकता उनके साथ दिखा रहे हैं, उसी तरह की प्रतिक्रियाएं मैरी के साथियों ने दी. किसी की आंखें छलक गई, तो किसी का चेहरा उतर गया. मैरी की ट्रेनिंग पंचकुला में हुई थी, जहां मैरी अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रही थी.
ओडा रेलवे बम ब्लास्ट में निभाई थी मुख्य भूमिका
उदयपुर शहर के करीब हाल ही ओडा रेलवे बम ब्लास्ट मामले में भी मैरी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही थी. उसने साढ़े छह साल की सेवा में वीवीआईपी और जेड प्लस सुरक्षाधारियों के साथ कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उदयपुर में हुए जी-20 सम्मेलन में भी उसने सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई थी.
नोट:- 300 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, महाशिवरात्रि के दिन इस मंत्र का करें जाप, दूर होंगे सारे संकट
विदाई पर मैरी मायूस
मैरी के साथ साढ़े छह साल तक समय बिताने वाले हैंडलर मोहम्मद बिलाल बताते हैं कि विदाई के समय मैरी मायूस थी. मैरी को जैसे ही ड्यूटी करने के बाद भूख लगती, तो वो मुझे पकड़ने लगती और पूंछ हिलाने लगती थी. अब वह भरतपुर जा रही है, तो बुरा लग रहा है. लेकिन वह भी एक सच्चे सिपाही की तरह अपनी ड्यूटी कर रही है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Rajasthan police, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 12:58 IST