Rajasthan News: हर जिले में भेजे जा रहे कलर कोडेड मौसम अलर्ट, क्या है इसकी वजह, किस रंग का क्या है मतलब?

Last Updated:April 16, 2025, 09:55 IST
Rajasthan ka mausam : डॉ. नरोत्तम शर्मा को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. शर्मा कहते हैं कि, “हम पहली बार कलर कोडेड मौसम अलर्ट भेज रहे हैं. हमें मौसम विभाग से जो भी अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें जिलों म…और पढ़ें
मौसम विभाग जिलों को कलर कोडेड अलर्ट भेज रहा है..
जयपुर : अप्रैल में भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए इस बार नए तरीके से इससे बचाव की तैयारी की जा रही है. पूरे प्रदेश में पहली बार स्वास्थ्य विभाग जिलों में संबंधित अधिकारियों को मौसम संबंधी अलर्ट भेज रहा है. मौसम विभाग की तरफ से आ रही खास फीड को साझा किया जा रहा है. तापमान के तेजी से बढ़ने के बीच गर्मी से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में इसे गंभीर चिंता मानते हुए स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव मैनेजमेंट के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया है.
दरअसल, राजस्थान के सभी जिलों के अस्पतालों और संबंधित हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों को हीटवेव से निपटने के लिए एहतियातन मरीजों को तुरंत चिकित्सा सेवा देने के लिए निर्देश जारी किए गए. इसके साथ ही जिलों के संबंधित अधिकारियों को दवाओं और डायग्नोस्टिक टेस्ट सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में डेली अपडेट भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं.
TOI के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि मौसम विभाग ने राजस्थान सहित कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू के बारे में अलर्ट जारी किए हैं. हीटवेव मैनेजमेंट के लिए डॉ. नरोत्तम शर्मा को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है.
शर्मा कहते हैं कि, “हम पहली बार कलर कोडेड मौसम अलर्ट भेज रहे हैं. हमें मौसम विभाग से जो भी अलर्ट मिल रहे हैं, उन्हें जिलों में संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है. ये अलर्ट जिलों में संबंधित अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने में मदद करेंगे.”
मौसम विभाग जिलों को जो कलर कोडेड अलर्ट भेज रहा है, उसमें स्वास्थ्य विभाग अब अत्यधिक गर्मी के लिए लाल अलर्ट, भीषण गर्मी के लिए नारंगी अलर्ट, गर्मी के लिए पीला अलर्ट (अलग-अलग इलाकों में दो दिनों तक हीटवेव की स्थिति बनी रहती है) और हरे अलर्ट, जिन पर कोई कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होती, समेत डेली अलर्ट भेज रहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों से काम करने वाले और खराब एसी की संख्या, काम करने वाले और काम न करने वाले कूलरों की संख्या और साफ पानी की उपलब्धता की डिटेल देने को कहा है. कहा है कि सभी महत्वपूर्ण लाइफ सेविंग उपकरणों के साथ एम्बुलेंस चालू होनी चाहिए. स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं बनाए रखनी चाहिए.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 09:55 IST
homerajasthan
जिलों में भेजे जा रहे कलर कोडेड अलर्ट, क्या है वजह, किस रंग का क्या मतलब?