rajasthan Number one in crimes against women, says bjp | राजस्थान में बढ़ते महिला अपराध का मुद्दा संसद में गूंजा, दीया कुमारी बोली- सीएम गहलोत दें इस्तीफा

जयपुरPublished: Jul 21, 2023 05:35:58 pm
कांग्रेस ने कहा, प्रधानमंत्री ने मणिपुर के बहाने राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लेकर राजनीति खेली है। भाजपा को यह पता होना चाहिए कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मणिपुर के सीएम की तरह नहीं है।
भाजपा सांसद
जयपुर/दिल्ली। मणिपुर को लेकर संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। सरकार संसद में मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा को तैयार है, लेकिन विपक्ष दोनों सदनों में पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर अड़ा है। इसको लेकर जहां कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर है, वहीं भाजपा ने भी राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है। इसी कड़ी में संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने राजस्थान के भाजपा सांसदों ने गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।