Rajasthan

Rajasthan on High Alert Pakistan broke Ceasefire-पाकिस्‍तान सीजफायर के बाद भी नहीं सुधरा, राजस्थान के कई जिलों में ब्लैकआउट, पाबंदियां फ‍िर लागू, प्रशासन अलर्ट

जैसलमेर /बाड़मेर/जोधपुर . भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बावजूद पाकिस्‍तान सुधरा नहीं है, जैसलमेर और बाड़मेर में धमाकों के बीच हड़कंप के हालात हैं. राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी है. सरकार ने प्रशासन और अफसरों को 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए कहा है. वहीं जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, झालावाड़ और टोंक जिलों में स्थानीय प्रशासन ने रात के समय ब्लैकआउट लागू रखने के आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के तहत नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों की लाइटें बंद रखें, दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें. नागरिकों से कहा गया है कि वे भी अलर्ट रहें और किसी भी संदिग्‍ध व्‍यक्ति, गतिविधि या वस्‍तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

होटल, रैनबसेरे और किराए से रहने वालों के बारे में पुलिस को सूचना दें. सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन सुरक्षा के मद्देनज़र चौकसी बरत रहे हैं. आमजन से सहयोग करने की अपील की गई है और लोग भी प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में अब भी तनाव की आशंका को देखते हुए यह सख्ती बरती जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

जैसलमेर में 12 घंटे का ब्लैकआउटजैसलमेर जिला प्रशासन ने बार-बार अपने आदेश बदल रहा है. प्रशासन ने फिर ब्लैकआउट के समय में बदलाव किया है. नए आदेश के अनुसार, शनिवार रात 8:30 बजे से लेकर कल रविवार सुबह 6:00 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट लागू रहेगा. इस अवधि में घर की लाइटें बंद रखने, दरवाजे-खिड़कियां बंद करने और सड़कों पर अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की गई है. इससे पहले जैसलमेर में शनिवार शाम 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक 12 घंटे का ब्लैकआउट रहने का आदेश था. जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है. एडीएम परसाराम ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है और आमजन से सरकारी आदेशों का पालन करने की अपील की गई है. इससे पहले रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक भी ब्लैकआउट लागू रहने की बात कही गई थी.

हनुमानगढ़ में सूर्योदय तक कंप्लीट ब्लैकआउटहनुमानगढ़ जिले में सायं 7 बजे से सूर्योदय तक पूर्ण ब्लैकआउट का आदेश जिला कलेक्टर कानाराम ने जारी किया है. सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को 7 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. आवश्यक सेवाओं के परिसर में भी बाहरी रोशनी पर रोक लगाई गई है. आदेश की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

नागौर, जोधपुर, बाड़मेर में भी सख्तीनागौर जिले के खडकाली, कालडी, चाऊ, श्यामसर, श्रीबालाजी, छीला, सेवड़ी और हनुमाननगर में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा.जोधपुर में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक और बाड़मेर में रात 11 बजे से ब्लैकआउट लागू रहेगा. जिला प्रशासन ने कहा है कि आपात स्थिति में तय समय से पहले भी ब्लैकआउट लागू किया जा सकता है.

ड्रोन, आतिशबाजी पर पाबंदीटोंक और झालावाड़ जिलों में ड्रोन कैमरे, हॉट एयर बलून और आतिशबाजी पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है. टोंक की कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने आगामी दो माह तक इन गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है. वहीं झालावाड़ के डीएम अजय सिंह राठौड़ ने 7 जुलाई तक ड्रोन संचालन पर रोक का आदेश दिया है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj