राजस्थान पेपर लीक केस: सामने आया एक और बड़ा खुलासा, 25 लाख में खरीदा पेपर और बन गई टीचर, गिरफ्तार

Last Updated:May 19, 2025, 10:14 IST
Rajasthan school lecturer copying case : राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच कर रही एसओजी ने 25 लाख रुपये में पेपर खरीदकर टीचर बनने वाली कविता लखेरा को गिरफ्तार किया है. उसने अपने भाई की मदद से यह पेपर हासिल किया…और पढ़ें
कविता लखेरा ब्यावर में जालिया स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राध्यापक है.
हाइलाइट्स
कविता लखेरा 25 लाख में पेपर खरीदकर बनी टीचर.एसओजी ने कविता को गिरफ्तार कर तीन दिन के रिमांड पर लिया.राजस्थान में पेपर लीक मामले में कई गिरफ्तारियां हुईं.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पेपर लीक मामले में एक और बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है. एसओजी ने प्राध्यापक अर्थशास्त्र (स्कूल शिक्षा) की 2022 की परीक्षा में नकल कर नौकरी पाने वाली टीचर कविता लखेरा को गिरफ्तार किया है. सांगानेर के माल की ढाणी की रहने वाली कविता ब्यावर के जालिया प्रथम ब्लॉक जवाजा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अर्थशास्त्र की लेक्चरर है. उसने 25 लाख रुपये में नकल माफिया से पेपर खरीदा और मेरिट लिस्ट में 20वां स्थान हासिल किया.
SOG की जांच में सामने आया कि कविता ने अपने भाई दीपक लक्षकार की मदद से परीक्षा से एक दिन पहले पेपर हासिल किया और उसे सॉल्व कर किया था. दीपक को SOG ने पहले ही पकड़ लिया था. कविता ने नकल माफिया के साथ मिलकर यह सारा खेल रचा. इसके चलते वह प्राध्यापक बन गई. SOG ने कविता को कोर्ट में पेश कर वहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है। उससे और पूछताछ की जा रही है. अब पुलिस इस नेटवर्क के बाकी लोगों की तलाश में जुटी है.
सबसे बड़ा खुलासा राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुआ हैयह मामला राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की 2022 को हुई परीक्षा से जुड़ा है. उसमें गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई थीं. SOG ने इसकी जांच शुरू कर रखी है. एसओजी राजस्थान में पेपर लीक से जुड़े सभी मामलों की जांच करने में जुटी है. इसमें सबसे बड़ा खुलासा राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में हुआ है. इस भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां सामने आई थी.
चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किया जा चुका हैउसके बाद एसओजी ने ताबड़तोड़ एक्शन चार दर्जन से ज्यादा ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था. उनमें से कई कइयों को सरकारी सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है. इसके साथ ही कई पेपर लीक माफियाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं सूबे की भजनलाल सरकार ने पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए बुलडोजर एक्शन भी किया है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान पेपर लीक केस: 25 लाख में खरीदा पेपर और बन गई टीचर, गिरफ्तार