Rajasthan
rajasthan patrika foundation day celebration at albert hall in jaipur | राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस में उमड़ी जयपुराइट्स की भीड़, धरती धोरा री गीत पर प्रस्तुत किया कलाकारों ने नृत्य
जयपुरPublished: Mar 05, 2023 06:07:03 pm
राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर अल्बर्ट हॉल के सामने गुलाल आतिशबाजी के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में पूरा शहर साक्षी बना। आयोजन की शुरुआत चंग महोत्सव से हुई। धरती धोरा री गीत पर लय ताल के साथ कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।
जयपुर। राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर अल्बर्ट हॉल के सामने गुलाल आतिशबाजी के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में पूरा शहर साक्षी बना। आयोजन की शुरुआत चंग महोत्सव से हुई। धरती धोरा री गीत पर लय ताल के साथ कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।