Rajasthan

Rajasthan Patwari Recruitment 2025: Applications Open for 2020 Posts, Exam on May 11

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 20, 2025, 22:58 IST

लिखित परीक्षा 11 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.इसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा, जबकि नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की होग.परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.आवेदन…और पढ़ेंराजस्थान पटवारी भर्ती 2025: 2020 पदों पर आवेदन शुरू, परीक्षा 11 मई को

पटवारी भर्ती

हाइलाइट्स

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए 2020 पदों पर नोटिफिकेशन जारी.22 फरवरी 2025 से 23 मार्च 2025 तक चलेगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया11 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी लिखित परीक्षा

उदयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत राजस्व मंडल, अजमेर के लिए कुल 2020 पद भरे जाएंगे, जिनमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1733 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 287 पद निर्धारित किए गए हैं.ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 23 मार्च 2025 तक चलेगी.आवेदन शुल्क और आयु सीमाइस भर्ती में सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है, जबकि ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए शुल्क ₹400 निर्धारित है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा.

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर होगी, तथा आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रियापटवारी पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा, राजस्थान सीईटी स्नातक स्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.साथ ही, उम्मीदवार के पास आरएससीआईटी या समकक्ष कंप्यूटर कोर्स होना चाहिए.चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल होंगे. लिखित परीक्षा 11 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.इसमें कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा, जबकि नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की होग.परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय मिलेगा.आवेदन प्रक्रियाअभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन पत्र में सही जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे. श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा और भविष्य के लिए प्रिंटआउट सुरक्षित रखना होगा. अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय सीमा के भीतर आवेदन करें.


Location :

Udaipur,Rajasthan

First Published :

February 20, 2025, 22:58 IST

homecareer

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025: 2020 पदों पर आवेदन शुरू, परीक्षा 11 मई को

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj