Rajasthan People Lottery after 15 August these goods will be available for free | राजस्थान की जनता की लगी लाटरी, 15 अगस्त के बाद ये सामान मिलेंगे फ्री

CM Ashok Gehlot Gift : राजस्थान की जनता की लाटरी लग गई है। 15 अगस्त के बाद ये सामान फ्री में मिलेगा। जानें आखिर वो क्या सामान है?
खाद्य और आपूर्ति विभाग है नोडल एजेंसी
सीएम अशोक गहलोत ने इस वर्ष के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी। सीएम अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में गेहूं के साथ रसोई से जुड़ा राशन का सामान फ्री देने का ऐलान किया था। राजस्थान सरकार ने खाद्य और आपूर्ति विभाग को इस योजना में नोडल एजेंसी बनाया है। योजना के तहत जिले में अलग-अलग टेंडर करके तेल-मसाले, चीनी, दाल को सार्वजनिक वितरण की दुकानों तक पहुंचाकर लोगों को बांटा जाएगा।
राजस्थान में फ्री में मिलेंगी स्कूटी, मौका न चूकें, तुरंत आवेदन करें
ओटीपी अगर नहीं हुआ जनरेट तो नहीं मिलेगा
जयपुर में किए गए टेंडर में एक पैकेट की कीमत 359 रुपए आई है। सरकार इस कीमत पर पैकेट खरीदेगी। फिर जनता को फ्री में देगी। अगस्त माह से जयपुर की राशन दुकानों पर ये पैकेट पहुंचाए जाएंगे। जयपुर जिले में एनएफएसए के तहत 7.51 लाख परिवार जुड़े है। गेहूं संग इस राशन किट को लेने के लिए लाभार्थी को दुकान पर तीन बार पॉश मशीन पर बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के जरिए ओटीपी जनरेट करवाना होगा।