Rajasthan Police Big action gangster Vikram Brar arrested who wanted in case of broad daylight robbery in jewelers showroom | राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्थे चढ़ा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा, अब होंगे कई खुलासे

Rajasthan News : चौमूं पुलिस ने करीब 3 वर्ष पहले एक ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में वांटेड चल रहे डींगवाल (हनुमानगढ़) हाल चंडीगढ़ निवासी कुख्यात गैंगस्टर विक्रम बराड़ को पंजाब के पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर शनिवार देर रात गिरफ्तार किया।
Rajasthan News : चौमूं पुलिस ने करीब 3 वर्ष पहले एक ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े हुई डकैती के मामले में वांटेड चल रहे डींगवाल (हनुमानगढ़) हाल चंडीगढ़ निवासी कुख्यात गैंगस्टर विक्रम बराड़ को पंजाब के पटियाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर शनिवार देर रात गिरफ्तार किया। वांटेड विक्रम बराड़ कई राज्यों में वांटेड चल रहा था और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था। आरोपी भी पुलिस से बचने के लिए दुबई भाग गया था। एनआईए वांटेड विक्रम बराड़ को जुलाई 2023 में दुबई से पकड़कर भारत लेकर आई थी। आरोपी एक अन्य मामले में पटियाला जेल में बंद था।