Rajasthan Police Recruitment 2021: Vacancies For 4438 Constable Posts – दीपावली पर बड़ा तोहफा: कांस्टेबल के 4588 पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन

Rajasthan Police Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस विभाग का दीपावली पर बेरोजगारों को तोहफा है। जल्द पुलिस मुख्यालय 4588 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा करवाएगा।

जयपुर।Rajasthan Police Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस विभाग का दीपावली पर बेरोजगारों को तोहफा है। जल्द पुलिस मुख्यालय 4588 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा करवाएगा। पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की है। एडीजी विनीता ठाकुर ने बताया कि कांस्टेबल के 4588 पदों के लिए आवेदन पत्र एसएसओ आईडी के माध्यम से ही 10 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2021 तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले आदेश व परिपत्र या नियमों में किसी प्रकार के संशोधन तत्समय प्रभावी रहेंगे। कॉन्स्टेबल सामान्य, चालक व पुलिस दूरसंचार अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा ऑफ लाईन प्रक्रिया (ओएमआर आधारित) से माह दिसम्बर 2021 से जनवरी, 2022 में आयोजित किये जाने की सम्भावना है। जिसकी सूचना पृथक से प्रकाशित की जाएगी।
इन पदों पर होगी भरेगी
एडीजी ठाकुर ने बताया कि सामान्य क्षेत्र के कांस्टेबल सामान्य के 3574 पद, कांस्टेबल पुलिस दूरसंचार के 154 व कांस्टेबल चालक के 55 पद, टीएसपी क्षेत्र के कांस्टेबल सामान्य के 717 पद व कांस्टेबल चालक के 65 एवं कांस्टेबल बैंड के 23 पदों के विरुद्ध वर्गवार विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटे के लिए आरक्षित 67 पद भी सम्मिलित हैं। जिसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी कर प्रथक से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाएंगे।
यहां देख सकते और कर सकते हैं आवेदन
एडीजी ने बताया की भर्ती हेतु रिक्त पद, आरक्षण, पात्रता व योग्यता, लिखित परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया की समस्त जानकारी एवं महत्वपूर्ण निर्देश के लिये राजस्थान पुलिस की वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी अपने स्तर पर अथवा अन्य एजेन्सी (साईबर कैफे आदि) के माध्यम से http://recruitmentw.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आवेदकों को सलाह दी है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्तजार किए बिना, समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें।