Rajasthan Politics : चर्चा में सीएम भजनलाल के साथ मंच पर मौजूद ये शख्स, देखकर हर कोई रह गया सन्न, जानें क्या है माजरा? | Dholpur Karauli Lok Sabha Seat Election BSP MLA Jaswant Singh Gurjar at BJP CM Bhajan Lal Programme

Dholpur Karauli Lok Sabha Seat : धौलपुर-करौली सीट के सैंपऊ कस्बे में रविवार को भाजपा की ‘विजय शंखनाद’ रैली का आयोजन हुआ।लेकिन इस सभा के मंच पर एक ऐसा शख्स मौजूद रहा जिसे देख हर कोई हैरान था।
राजस्थान की धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है। वहीं अन्य राजनितिक दलों के प्रत्याशी और निर्दलीय भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। इन सब के बीच कुछ दिलचस्प ‘सियासी गणित’ भी यहां देखने को मिल रहा है।
भाजपा के कार्यक्रम में बसपा एमएलए
धौलपुर-करौली सीट के सैंपऊ कस्बे में रविवार को भाजपा की ‘विजय शंखनाद’ रैली का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में हुई सभा में भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के अलावा भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। लेकिन इन सभी के बीच एक शख्स ऐसा भी रहा जिसे मंच पर मौजूद देखकर हर कोई हैरान था। एक शख्स था बहुजन समाज पार्टी से मौजूदा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर।
बाड़ी से बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ना सिर्फ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में हुए इस चुनावी कार्यक्रम में मौजूद ही रहे, बल्कि भाजपा और प्रत्याशी इंदु देवी जाटव के पक्ष में खुलकर वोट अपील भी की।
वो कौन था…? चर्चा में पीएम मोदी के चलते रोड शो में एंट्री मारने वाला ये शख्स
बसपा प्रत्याशी भी हैं चुनाव मैदान में
बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर की भाजपा के कार्यक्रम में मौजूदगी इस वजह से भी चर्चा में हैं क्योंकि इसी धौलपुर-करौली लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी विक्रम सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रतिद्वंदी राजनीतिक दल के कार्यक्रम में जाना और वोट अपील करना सभी को हैरान कर रहा है।
पिता बसपा में, बेटा भाजपा में
विधायक जसवंत सिंह गुर्जर को लेकर एक दिलचस्प बात ये भी है कि वे खुद जहां बहुजन समाज पार्टी से विधायक हैं, तो वहीं उनके पुत्र राहुल सिंह फिलहाल भाजपा में सक्रीय हैं। राहुल ने हाल ही में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की थी। वे पूर्व में स्थानीय पार्षद भी रह चुके हैं।
प्रचार के दौरान बीच सड़क ‘टकराए’ कांग्रेस-BJP प्रतिद्वंदी, फिर वो हुआ जिसका नहीं था किसी को अंदाज़ा
भाजपा छोड़ बसपा में आए हैं जसवंत
विधायक जसवंत सिंह गुर्जर बसपा में आने से पहले कई वर्षों तक भाजपा में ही थे। बीते विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज़ होकर उन्होंने चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़ बसपा का दामन थाम लिया था। बसपा ने भी उन्हें हाथों हाथ टिकट थमाते हुए बाड़ी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया था।
दिलचस्प बात ये रही कि बसपा के जसवंत ने इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को शिकस्त देकर धमाकेदार जीत भी दर्ज की। चुनाव में उनके सामने प्रतिद्वंदी भाजपा के गिर्राज सिंह मलिंगा और कांग्रेस से प्रशांत सिंह परमार थे।
सीएम भाषण के बीच टोका, खिलवाई कसम
सीएम भाषण के दौरान सभा में मौजूद लोग जाने लगे तो विधायक गुर्जर उठकर आए और दूसरे माइक से अचानक सीएम को टोकते हुए भाषण रोक दिया। उन्होंने कहा कि कोई नहीं जाएगा, सब को भोला बाबा की कसम खिलवाते हुए रोकने का प्रयास किया।
बता दें कि सीएम की सभा का समय दोपहर 2 बजे का दिया था लेकिन सीएम शाम करीब 6 बजे सभा स्थल पर पहुंचे थे। परेशान लोग बीच-बीच में सभा में से जाने लगे थे।
सीएम के सामने विधायक ने मंच से कसा तंज
सीएम की सभा में मंच पर बसपा विधायक जसवंत सिंह गुर्जर भी मौजूद रहे। वह सीएम भजनलाल के पास मंच पर बैठे रहे। उधर, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सभा में शामिल नहीं हुए। विधायक गुर्जर ने बाड़ी के पूर्व विधायक मलिंगा का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि 27 हजार वोटों से हराया है, कोई कैसे श्रेय ले लेगा। पूरा श्रेय बाड़ी की जनता को जाता है।