Rajasthan Politics : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भाई जगमोहन की हार के कारणों का जल्द करेंगे बड़ा खुलासा

दौसा. दौसा विधानसभा उपचुनाव में हारे भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन ने चुनाव परिणाम के 10 दिन बाद अब अपनी पीड़ा जाहिर की है. मीणा ने कहा कि हार के क्या कारण रहे इसकी समीक्षा की जा रही है. हार के अनेक कारण होते हैं. उन्होंने कहा कि अति आत्मविश्वास भी हार का एक बड़ा कारण था. मीणा ने खुद का उदाहरण देते हुए कि कहा कि मेरे जैसे व्यक्ति के लिए इस कुटिल राजनीति में सफल होना बड़ा मुश्किल रहता है.
जगमोहन बोले इस उपचुनाव में हमारे खिलाफ नफरत और ईर्ष्या का वोट डाला गया. इसमें न जाने क्या-क्या छिपा था. इनसे कैसे पार पाते.पूर्वी राजस्थान को नेताओं ने माहौल बिगाड़ कर रख दिया है. यहां पैसा और दारू बांटी जाती है. जनता को ऐसे नेताओं को सबक सिखाना चाहिए. जगमोहन बोले उनके भाई डॉ. किरोड़ीलाल भी हार की समीक्षा कर रहे हैं. अपने हो या पराए डॉक्टर साहब सबके नामों का खुलासा करेंगे.
बताया जाएगा की चांद सितारे आखिर कौन हैं?जगमोहन मीणा ने प्रेस कान्फ्रेंस करके कहा कि 3 दिसंबर को मतदाता आभार यात्रा निकालेंगे ताकि उनके कार्यकर्ता मायूस नहीं हो और मजबूती से फील्ड में काम कर सके. उन्होंने हाल ही में किरोड़ीलाल मीणा की ओर से सोशल मीडिया पर लिखी गई पंक्तियां ‘सूरज भी आंख मिलाने से घबराता है, चांद सितारों की औकात है क्या’ का समर्थन करते हुए कहा कि आगामी दिन में यह बताया जाएगा की चांद सितारे आखिर कौन हैं? उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा जल्द ही सब कुछ जनता के सामने लाएंगे. चाहे वे अपने हो या फिर पराए.
भाई जगमोहन की हार के बाद किरोड़ीलाल खासे व्यथित दिखे थेजगमोहन मीणा इस बार दौसा सीट से बीजेपी के उम्मीवार थे. वे करीब 2300 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा से चुनाव हार गए थे. उनकी यह हार इसलिए ज्यादा चर्चा में रही थी क्योंकि वे इलाके के कद्दावर नेता किरोड़ीलाल मीणा भाई थे. जगमोहन मीणा की हार के बाद किरोड़ीलाल भी खासे व्यथित दिखे थे. उन्होंने कई मीडिया और सोशल मीडिया में इसको लेकर बयान दिए थे. किरोड़ीलाल मीणा के ये बयान राजनीतिक गलियारों में खासे चर्चित भी रहे थे.
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 12:47 IST