Rajasthan Power Crisis Power Cut Started | राजस्थान में बिजली संकट, दिन में दो गुनी हो जाती है बिजली की डिमांड, जानें बड़ी वजह
जयपुरPublished: Dec 23, 2022 12:13:20 pm
Rajasthan Power Crisis: राजस्थान में रबी फसल का सीजन शुरू होते ही बिजली तंत्र गड़बड़ा गया है। किसानों को दिन में दो ब्लॉक में बिजली आपूर्ति करने के साथ ही राजस्थान में बिजली संकट खड़ा हो गया है। दिन में बिजली की डिमांड 16 हजार मेगावाट से अधिक पहुंच रही है।

राजस्थान में बिजली संकट, दिन में दो गुनी हो जाती है बिजली की डिमांड, जानें बड़ी वजह
जयपुर। प्रदेश में रबी फसल का सीजन शुरू होते ही बिजली तंत्र गड़बड़ा गया है। किसानों को दिन में दो ब्लॉक में बिजली आपूर्ति करने के साथ ही राजस्थान में बिजली संकट खड़ा हो गया है। दिन में बिजली की डिमांड 16 हजार मेगावाट से अधिक पहुंच रही है। जबकि रात को यह डिमांड 9 हजार तक ही रहती है। दिन में बढ़ रह बिजली की डिमांड से बिजली उपलब्धता का अंतर गहराता जा रहा है। इसे लेकर सरकार ने बिजली कटौती का निर्णय लिया है।