Rajasthan

Rajasthan ranks third in terms of micro enterprises registration – Jyo | माइक्रो एंटरप्राइजेज रजिस्ट्रेशन के मामले में राजस्थान तीसरे स्थान पर -ज्योति प्रकाश गाडिया

locationजयपुरPublished: Jun 27, 2023 08:56:35 pm

रिसर्जेंट इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश गाडिया का कहना है कि माइक्रो एंटरप्राइजेज रजिस्ट्रेशन के मामले में राजस्थान तीसरे स्थान पर है, लेकिन स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज की ओर जाने पर यह रैंक में फिसलता रहता है।

माइक्रो एंटरप्राइजेज रजिस्ट्रेशन के मामले में राजस्थान तीसरे स्थान पर -ज्योति प्रकाश गाडिया

माइक्रो एंटरप्राइजेज रजिस्ट्रेशन के मामले में राजस्थान तीसरे स्थान पर -ज्योति प्रकाश गाडिया

रिसर्जेंट इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश गाडिया का कहना है कि माइक्रो एंटरप्राइजेज रजिस्ट्रेशन के मामले में राजस्थान तीसरे स्थान पर है, लेकिन स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज की ओर जाने पर यह रैंक में फिसलता रहता है। फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल की ओर से आयोजित छठे राजस्थान एमएसएमई समिट में अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि
राजस्थान में वेल्यू चेन में आगे बढऩे के लिए एमएसएमई के लिए निश्चित पूंजी में निवेश ेमें वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए ऋण में सुधार करने की जरूरत है। अनलॉकिंग द ग्रोथ पोटेन्शियल फॉर एमएसएमई इन राजस्थान विषय पर आयोजित कार्यक्रम में फिक्की राजस्थान सब-कमेटी ऑन एमएसएमई के चेयरमैन एन के जैन ने प्रौद्योगिकी और एमएसएमई क्रेडिट कार्ड के मामले में एमएसएमई के लिए कौशल बढ़ाने की आवश्यकता का भी सुझाव दिया। इससे पहले अपने स्वागत भाषण में फिक्की राजस्थान स्टेट काउंसिल के चेयरमैन रणधीर विक्रम सिंह ने कहा कि समिट का उद्देश्य की जानकारी दी। इससे पूर्व रीको के प्रबंध निदेशक सुधीर शर्मा ने सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
माइक्रो एंटरप्राइजेज रजिस्ट्रेशन में राजस्थान तीसरे स्थान पर
वहीं उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट संजय सिंघल ने माइक्रो और स्मॉल इंडस्ट्रीज के विकास पर अपने विचार व्यक्त किए। रिसर्जेंट इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ज्योति प्रकाश गाडिया ने माइक्रो और स्मॉल एंटरप्राइजेज से मध्यम और बड़े एंटरप्राइजेज में परिवर्तन को सक्षम बनाने पर एक विस्तृत प्रजेंटेशन दी।
नॉलेज पेपर का विमोचन
इस अवसर पर रिसर्जेंट इंडिया लिमिटेड की ओर से एक नॉलेज पेपर इम्पावरिंग स्मॉल बिजनेसेज का भी विमोचन किया गया। इसके बाद फ्यूचर रेडी एमएसएमई विषय पर और दूसरा रीइमेजिंग रोल ऑफ रीजनल एसोसिएशंस फॉर एमएसएमई ग्रोथ स्टोरी विषय पर दो पैनल डिस्कशंस आयोजित हुए। साउथ वेस्टर्न कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण ने कहा कि भारत दुनिया में रक्षा उपकरणों का सबसे बड़ा आयातक है। यदि भारत में अधिक से अधिक उपकरण बनाए जा सकें तो इससे न केवल विदेशी मुद्रा की बचत होगी बल्कि रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्र से अपने प्रयासों और संसाधनों को रिसर्च एंड डवलपमेंट पर केंद्रित करने का भी आग्रह किया।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj