सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समझती थी पत्नी,रवि ने बताई आरती की एक-एक बात – हिंदी

Last Updated:May 16, 2025, 08:24 IST
जयम रवि उर्फ रवि मोहन ने पत्नी आरती रवि से अलग होने के बाद एक लंबा बयान जारी किया है. रवि और आरती ने 2009 में शादी की थी और 2024 में अलग हो गए. उन्होंने एक लंबा बयान जारी किया जिसमें पत्नी से अलग होने, पैसों क…और पढ़ें
जयम रवि यानी रवि मोहन ने अपने बयान शेयर करते हुए लिखा, “इतने सालों तक मेरे पीठ पर खंजर घोंपा गया. अब खुशी है कि मेरी पर मारा गया है. पहला और आखिरी बयान मेरी तरफ से. विद लव रवि मोहन. जियो और जीने दो. रवि मोहन ने अपना ये बयान केनीशा फ्रासिंस संग रिलेशनशिप की अफवाहें फैलने के बाद शेयर किया है. उन्होंने कहा कि इन अफवाहों से भी वह बुरी तरह आहत हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iam_ravimohan)
रवि मोहन ने अपने नोट की शुरुआत यह कहते हुए की कि केनीशा के साथ उनकी पब्लिक प्रेजेंस और आरती के बयान के बाद लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में अटकलें लगाते देखना दर्दनाक रहा है. उन्होंने लिखा, “जब हमारा देश एक बड़े संकट (भारत-पाकिस्तान तनाव) का सामना कर रहा है, तो मुझे पर्सनल मैटर मामलों को लोगों की अदालत में निपटते देखना दुखद है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iam_ravimohan)
रवि मोहन ने लिखा, “हमें पूरा पता होना चाहिए. मेरी पर्सनल लाइफ को गपशप में बदलते देखना, बिना सच्चाई या करुणा के, बहुत दर्दनाक रहा है. मेरी चुप्पी कमजोरी नहीं थी- यह जिंदा रहने का तरीका था. लेकिन जब मेरी ईमानदारी पर उन लोग सवाल उठा रहे हैं, जो मेरी जर्नी या मेरे जख्मों को नहीं जानते, तो मुझे बोलना पड़ा.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iam_ravimohan)
रवि मोहन ने कहा कि उन्होंने अपने करियर को ईंट-दर-ईंट बनाया है लेकिन कुछ लोग सस्ती सहानुभूति को पर्सनल प्रॉफिट और उधार मिली पॉपुलैरिटी के लिए हेरफेर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “एक एडल्ट और वर्षों के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और गंभीर वित्तीय दुर्व्यवहार के जीवित बचे व्यक्ति के रूप में, (दुख की बात है) मुझे इन वर्षों के दौरान अपने माता-पिता से मिलने से भी अलग-थलग रखा गया था.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iam_ravimohan)
रवि मोहन ने आगे लिखा, ‘पूरी ईमानादी से पति धर्म निभाने के बावजूद भी सब असहनीय हो गया था. मुझे आखिरकार एक तंग जीवन से दूर जाने की हिम्मत मिली. दूर जाने या अलग होने का फैसला मैंने हल्के में नहीं लिया- और इसलिए, मैंने इसे भारी दिल से लिखा है.” रवि ने कहा कि उनके परिवार, करीबी दोस्त और फैंस जानते हैं कि उन्होंने तलाक के लिए क्यों अप्लाई किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iam_ravimohan)
जयम रवि आगे लिखते हैं, “मैं किसी भी मनगढ़ंत दावों को नहीं मानता. मैं हमेशा की तरह अपनी सच्चाई में खड़ा रहूंगा- सम्मान, दृढ़ता और न्याय में विश्वास के साथ..(PS: जिस क्षण मैंने घर छोड़ने का निर्णय लिया, मेरे दिल में ‘एक्स’ शब्द गढ़ा गया था, और यह तब तक रहेगा जब तक मैं अपनी आखिरी सांस नहीं लेता.)” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iam_ravimohan)
जयम रवि ने अपने बयान में आगे लिखा कि उनके बच्चों का यूज किया जा रहा है और उन्हें उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है. रवि मोहन ने लिखा, “मुझे सबसे ज्यादा तोड़ता है वह यह है कि मेरे बच्चों का यूज फाइनेंशियल प्रॉफिट और लोगों से सहानुभूति के लिए हो रहा है. जबकि मुझे हमारे सेपरेशन के बाद से जानबूझकर उनसे दूर रखा गया है. पिछले क्रिसमस में ही कोर्ट के ऑर्डर पर एक मीटिंग हुई. लेकिन इसके बाद बात करने के तार धीरे-धीरे काटे जा रहे हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iam_ravimohan)
रवि मोहन ने आगे लिखा, “अब बाउंसर ही बच्चों को लगभग हर जगह ले जाते हैं ताकि मुझे अपने बच्चों को देखने या उनसे संपर्क करने से रोका जा सके, और आप लोग मेरे पिता के रूप में मेरी भूमिका पर सवाल उठाते हैं?” रवि ने यह भी कहा कि उनका निर्णय केवल आरती को छोड़ने का था, न कि उनके बच्चों को. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aarti.ravi)
रवि मोहन ने दावा किया कि उन्हें शादी के बाद सोने का अंडा देने वाली मुर्गी माना गया. उन्होंने पत्नी को पैसे लोभी बताया. केनीशा के साथ डेटिंग की अफवाहों उन्होंने लिखा,”केनीशा फ्रांसिस के संबंध में, जो शुरू में एक दोस्त थी जिसने एक डूबते आदमी को बचाने का फैसला किया. जब मेरे पास केवल आंसू, खून और एक जीवन छोड़ने रास्ता ही बचा था तब वह मेरी लाइफ लाइन बनी.”
रवि मोहन ने दावा किया कि जब उन्होंने अपने घर छोड़ा, तब वह नंगे पैर थे. नाइट सूट में थे. उनके पास पैसे नहीं थे. वह अपमान फील कर रहे थे, तब केनीशा फ्रांसिस ने सपोर्ट किया था. उन्होंने लिखा,”वह एक सुंदर साथी है, और मैं आपको यह आश्वासन देता हूं – वह प्रकाश लेकर चलती है. अगर आप मेरे दिल का सम्मान करते हैं, तो आप केनीशा का भी पर्सनल और प्रोफेशनल रूप से सम्मान करेंगे.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @iam_ravimohan)
homeentertainment
सोने का अंडा देने वाली मुर्गी समझती थी पत्नी,रवि ने बताई आरती की एक-एक बात