राजस्थान: साध्वी सरस्वती ने कहा गिफ्ट में दें पेपर स्प्रे और कटार, 2100 बालिकाओं ने ली कटार दीक्षा

रिपोर्ट- रवि पायक
भीलवाड़ा: देश में महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. आए दिन महिलाओं के साथ वीभत्स घटनाओं के कई मामले आते रहते हैं. घटनाओं के देखें तो पता चलता है कि सरकारों का प्रयास अभी भी महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा नही दे पा रहा है. कई मामलों में तो ये तक देखने को मिलता है कि जिस पुलिस पर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी है वही शोषण में लिप्त हैं. ऐसे में महिलाओं को अलग-अलग संस्थान और लोग अपने स्तर पर आत्मरक्षा या सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाते हैं. ऐसे ही भीलवाड़ा के आजाद चौक में भारी संख्या में बालिकाओं ने एक सभा में भाग लिया और आत्मरक्षा के गुण सीखे. सभा को कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर साध्वी सरस्वती ने संबोधित किया.
साध्वी सरस्वती ने बालिकाओं को हिंदू धर्म के प्रति मोटिवेट करने के साथ ही भारत में पहली बार 2,100 बालिकाओं को एक साथ कटार दीक्षा दिलाई. उन्होंने 2,100 बालिकाओं को कटार दीक्षा दिलाते हुए आह्वान किया कि चाहे उन्हें पराठा बनाना ना आए लेकिन कटार चलना जरूर आना चाहिए. पूरे भारत में पहली बार ऐसा हुआ है जहां 2,100 बालिकाओं को एक साथ कटार दीक्षा दिलाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी भाई बहन जन्मदिन या फिर खुशी के मौके पर मिठाईयां चॉकलेट न दें बल्कि बहन को पिपर स्प्रे दे जिससे एक बहन अपनी रक्षा कर सके.
भीलवाड़ा शहर के आजाद चौक में आज दुर्गा शक्ति अखाड़ा का आठवां स्थापना दिवस मनाया गया. जहां आजाद चौक में बड़ी संख्या में दुर्गा शक्ति अखाड़े की बालिकाओं ने भाग लिया. वही इस दौरान एक विशाल हिंदू सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर साध्वी सरस्वती ने विशाल हिंदू सभा को संबोधित किया हैं इस दौरान उन्होंने अपनी धर्म की रक्षा के लिए अपने विचार व्यक्त किए हैं
राष्ट्रीय कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर साध्वी सरस्वती ने कहा कि राजस्थान के भीलवाड़ा में आज दुर्गा शक्ति अखाड़ा के माध्यम से 2,100 बालिकाओं को कटार दीक्षा दिलाई गई है. इसके साथ ही विशाल हिंदू सभा के माध्यम से बालिकाओं को भारत राष्ट्र और हिंदुत्व को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी गई है. उन्होंने कहा कि दुर्गा शक्ति अखाड़े के दसवें स्थापना दिवस के अवसर बालिकाओं को तोहफे के रूप में पेपर स्प्रे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को इतना मजबूत बनना चाहिए कि वो खुद की रक्षा खुद कर सकें.
गिफ्ट में दे कटार और पेपर स्प्रे ना की चॉकलेटसाध्वी सरस्वती ने कहा कि कोई भी भाई-बहन अपने जन्मदिन या खुशी के मौके पर मिठाई-चॉकलेट की जगह पेपर स्प्रे गिफ्ट करें. इससे बालिकाएं अपनी आत्मरक्षा कर सकेंगी. पेपर स्प्रे आम परफ्यूम की तुलना में बहुत सस्ता आता है. इसके स्प्रे से सामने वाले व्यक्ति को आधे घंटे तक कुछ नहीं दिखता. इससे बालिकाएं अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : October 3, 2024, 19:58 IST