Rajasthan
Debate started on social media after the marriage of Pooja Singh | भगवान संग ब्याह रचाने वाली पूजा की शादी के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी, लोगे ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे कि…
जयपुरPublished: Dec 16, 2022 08:24:14 am
शुरु से ऐसे कई झगड़े देखे और सुने एवं उसके बाद महिलाओं को होने वाली परेशानी के बारे मंें गौर किया तो शादी नहीं करने का मन शुुर में ही बना लिया था। फिर उम्र होने लगी तो परिवार को चिंता सताने लगी और आखिर मैने शादी कर ही ली। अब भगवान ही मेरे पति हैं और मैं उनकी सेवा में हूं…..।

जयपुर
जयपुर की पूजा सिंह ने भगवान श्री विष्णु के अवतार सालिगराम जी से विवाह रचाया है। तीस साल की पूजा को लड़कों मं दिलचस्पी नहीं थी , उधर माता पिता शादी के लिए दबाव बना रहे थे ताकि तीन छोटे भाईयों का रास्ता क्लीयर हो। शादी करनी भी नहीं थी और करनी भी थी तो ऐसे में पूजा सिंह ने भगवान विष्णु के संग ही सात फेरे ले लिए। इस शादी की चर्चा दो दिन से सोशल मीडिया पर चल रही हैं ।