Rajasthan Staff Selection Board#Forest Guard Recruitment Examination# | दो साल पुरानी भर्ती, परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों की संख्या कम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दो दिन में चार पारियों में आयोजित की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 51.47 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहले दिन जहां पहली पारी में अभ्यार्थियों की उपस्थिति 49.19 फीसदी रही वहीं दूसरे दिन पहली पारी में 52.62 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
जयपुर
Published: November 13, 2022 05:12:09 pm
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से दो दिन में चार पारियों में आयोजित की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 51.47 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहले दिन जहां पहली पारी में अभ्यार्थियों की उपस्थिति 49.19 फीसदी रही वहीं दूसरे दिन पहली पारी में 52.62 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं पहले दिन शनिवार को दूसरी पारी में 51.62 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं दूसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में 52.46 फीसदी अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 16 लाख 36 हजार 517 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिसमें 8 लाख 42 हजार 346 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
राजधानी जयपुर की बात करें तो वन रक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया। रविवार को पहली पारी में 79 हजार 938 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे जिसमें से 38 हजार 890 अभ्यार्थी यानी 48.65 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं दूसरी पारी में 80 हजार 17 अभ्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 39 हजार 981 अभ्यार्थी यानी 50.03 फीसदी अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर में ढाई बजे से 4.30 बजे तक किया गया। बोर्ड ने 2330 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी।
फैक्ट फाइल
12 नवंबर-
पहली पारी में पंजीकृत अभ्यार्थी- 409129
उपस्थित- 201243
अनुपस्थित- 207886
उपस्थिति प्रतिशत में- 49.19 फीसदी
दूसरी पारी में पंजीकृत अभ्यार्थी- 409129
उपस्थित- 211174
अनुपस्थित- 197955
उपस्थिति प्रतिशत में- 51.62 फीसदी
13 नवंबर
पहली पारी में पंजीकृत अभ्यार्थी- 409129
उपस्थित- 215301
अनुपस्थित- 193828
उपस्थिति प्रतिशत में- 52.62 फीसदी
दूसरी पारी में पंजीकृत अभ्यार्थी- 409129
उपस्थित- 214628
अनुपस्थित- 194502
उपस्थिति प्रतिशत में- 52.46 फीसदी
कुल पंजीकृत अभ्यार्थी- 16 लाख 36 हजार 517
उपस्थित अभ्यार्थी-8 लाख 84 हजार 346
अनुपस्थित अभ्यार्थी- 7 लाख 94 हजार 171
कुल उपस्थित प्रतिशत में – 51.47 फीसदी

दो साल पुरानी भर्ती, परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों की संख्या कम
अगली खबर