राजस्थान राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट: भरतपुर जिले की टीम घोषित, जानिए कौन बना कप्तान

भारत के लगभग हर राज्य में क्रिकेट को लेकर दीवानगी है. इस वजह से जिला स्तर और राज्य स्तर पर भी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाता है. अब भरतपुर में अंडर-16 क्रिकेट टीम की प्रतियोगता होनी है.
भरतपुर जिले की अंडर-16 क्रिकेट टीम का चयन राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है. जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के चयनकर्ताओं सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह और पंकज गोयल ने टीम का चयन किया है.
इस प्रक्रिया में 28 खिलाड़ियों के बीच दो मैच खेले गए, जिनकी परफॉर्मेंस के आधार पर अंतिम टीम का चयन हुआ.
घोषित टीम:
कप्तान: हिमांशु सोगरवालउपकप्तान: आशीष प्रजापतअन्य खिलाड़ी: अंकित पांचाल, ध्रुव इंदौलिया, कुश सोलंकी, हरीदत्त तिवारी, उर्मित सिंह, गौरव गुर्जर, राज वाल्मीकि, शुभम गुर्जर, तनिष्क खंडेलवाल, दक्ष शर्मा, क्षितिज शेखावत, सिद्धार्थ सारस्वत, कुणाल फौजदार, सौरभ शर्मा, योशित गुर्जर, लक्ष्य भारद्वाज, यश शर्मा, श्रीकांत शर्मा
ये भी पढ़ें: आप भी लेते हैं सरकारी राशन? बदल गए ये 3 नियम, अभी जान लें वर्ना होगा भारी नुकसान
इसके अलावा टीम मैनेजर के रूप में देवेंद्र सिंह कालू को चुना गया है. जबकि कोच की भूमिका में अमरदीप कुमार रहेंगे.
प्रतियोगिता कार्यक्रम
अगर प्रतियोगता कार्यक्रम की बात करें तो पहला मैच 2 सितंबर को जयपुर से है. जबकि दूसरे मैच में 3 सितंबर को प्रतापगढ़ से भिड़ेगी. तीसरा और लीग का अंतिम मैच 4 सितंबर को अलवर से होगा. यह प्रतियोगिता एक दिवसीय लीग मैच के आधार पर रेड बॉल से खेली जाएगी.
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, कोषाध्यक्ष मुनेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव अजय कुमार, और अन्य सदस्यों ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं और आगामी मैचों में जीत की अग्रिम बधाई भी दी है.
ये भी पढ़ें: सिंगिंग शो ‘सारेगामापा’ में छा गया सहरसा का ये लड़का, अब दुनिया को अपनी आवाज से करेगा बेसुध
Tags: Cricket news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 09:44 IST