jammu kashmir muharram procession farooq abdullah says bjp intention of getting muslim votes will not be fulfilled | Jammu Kashmir: घाटी में 34 साल के बाद निकला मुहर्रम का जुलूस, फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी को घेरा, कहा- ऐसे नहीं मिलेंगे मुस्लिम वोट

नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 06:36:42 pm
Farooq Abdullah On BJP : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दशक से ज्यादा समय के बाद मुहर्रम का जुलूस निकला। इसको लेकर नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुहर्रम का जुलूस निकलने से बीजेपी को मुस्लिमों के वोट नहीं मिलेंगे।
Farooq Abdullah
Farooq Abdullah On BJP : मुहर्रम के अवसर पर देशभर के शिया मुसलमानों ने जगह-जगह ताजिया जुलूस निकाला और हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद किया। यह दिन पैगम्बर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके सहयोगियों के शहीद होने का प्रतीक है, जिन्होंने करबला में सत्य, न्याय और सच्चाई के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। कश्मीर घाटी में करीब 34 साल के बाद बिना प्रतिबंध के मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सहित कई नेता जुलूस में शामिल हुए। वहीं, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।