Rajasthan Temple: रात को आती है नाचने की आवाज, 24 घंटे खुला रहता है मंदिर का कपाट, रहस्य जान कांप जाएगी रूह

Last Updated:April 05, 2025, 23:20 IST
Rajasthan Temple: सीकर का जीण माता मंदिर चमत्कारिक है, जहां 64 जोगणियों का निवास है और चंद्र ग्रहण पर भी कपाट बंद नहीं होते. मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहते हैं.
जीण माता मंदिर.
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित जीण माता का बहुत चमत्कारिक मंदिर स्थित है. इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस मंदिर में राजस्थान ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी लोग आते हैं. औरंगजेब जब जीण माता मंदिर तोड़ने के लिए आया था तो माता ने भी उसे अपना पर्चा दिखाकर भगा दिया था. लेकिन आज हम आपको जीण माता मंदिर को लेकर एक ऐसी जानकारी बताएंगे जो आपने अभी तक नहीं सुनी होगी. जीण माता मंदिर पुजारी श्याम पाराशर ने बताया कि मंदिर में जीण माता के अलावा 64 जोगणिया निवास करती है. इस मंदिर में रोज रात को इन जोगणियों के नाचने की आवाज आती है. मंदिर के गर्भ ग्रह के बिल्कुल बाहर जोगणियों की आकृतियां भी बनी हुई है, देखने से लगता है कि यह बहुत प्राचीन है.
चंद्र ग्रहण पर भी कपाट बंद नहीं होते जीण माता मंदिर पुजारी श्याम पाराशर ने बताया कि यह मंदिर राजस्थान का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसके कपाट चंद्र ग्रहण के दौरान भी बंद नहीं होते हैं. इसका कारण ये है कि माता के भाई हर्ष भैरव भगवान शिव के अवतार है. भगवान शिव को कालों का काल महाकाल कहा जाता है. ऐसे में मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दिन हर्ष भैरव अपनी बहन की रक्षा के लिए आते हैं. वहीं, मंदिर में मौजूद 64 जोगणियों भी बुरी शक्तियों से जीण माता और मंदिर की रक्षा करती है. आपको बता दें कि चंद्र ग्रहण के दौरान नकारात्मक शक्तियां बढ़ जाती हैं और सकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है. इसलिए भारत में सभी मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं.
ससुर के साथ रहती थी बहू, पति करता था विदेश नौकरी, पत्नी अचानक हुई प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ…
24 घंटे खुला रहता है मंदिर आपको बता दें कि सीकर का जीण माता मंदिर पूरे 24 घंटे खुला रहता है. मंदिर बनने के बाद सैकड़ों सालों से यह मंदिर कभी बंद नहीं हुआ है. यह भारत के उन गिने चुने मंदिरों में से एक है जिसके कपाट कभी बंद नहीं होते हैं. वहीं, रोज माता का विशेष श्रृंगार किया जाता है. इसके अलावा जीण माता मंदिर से रक्षाबंधन और भैया दूज के दिन 17 किलोमीटर दूर हर्ष पर्वत पर मौजूद हर्ष भैरव को राखी बिछाई जाती है. यही कारण है कि चंद्र ग्रहण के दिन जब बुरी शक्तियों का वास बढ़ जाता है तो हर्ष भैरव अपनी बहन की रक्षा के लिए जीण माता मंदिर में आते हैं.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 05, 2025, 23:20 IST
homerajasthan
रात को आती है नाचने की आवाज, 24 घंटे खुला रहता है मंदिर का कपाट