Bharatpur News: केवलादेव नेशनल पार्क में हिरणों की संख्या में बढ़ोतरी, जैव विविधता और पर्यटन को मिला नया जीवन

Last Updated:April 25, 2025, 15:14 IST
Bharatpur News: भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क में हिरणों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है. वन विभाग की सतत निगरानी और बेहतर रणनीतियों के कारण यह परिवर्तन हुआ है. इससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है.X
पार्क मे हिरणों की रौनक
हाइलाइट्स
केवलादेव पार्क में हिरणों की संख्या बढ़ीवन विभाग की निगरानी और रणनीतियों से परिवर्तनपर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई
भरतपुर. भरतपुर स्थित विश्व प्रसिद्ध केवलादेव नेशनल पार्क में सुखद बदलाव देखने को मिल रहे है. पार्क में अब हिरणों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है. जहां पहले ये खूबसूरत वन्य जीव पार्क में कम ही दिखाई देते थे. वहीं अब ये काफ़ी संख्या में पार्क के विभिन्न हिस्सों में आसानी से देखे जा सकते हैं. यह परिवर्तन वन विभाग की सतत निगरानी, पर्यावरण प्रबंधन की बेहतर रणनीतियों और प्रभावी सुरक्षा उपायों का परिणाम माना गया है.
वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर लिए गए ठोस कदम वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में पार्क में वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर कई ठोस कदम उठाए गए हैं. इनमें प्राकृतिक आवासों का संरक्षण, मानव हस्तक्षेप को सीमित करना, जल स्रोतों का संरक्षण और शिकार पर सख्त निगरानी जैसे उपाय शामिल हैं.इन प्रयासों का ही नतीजा है. कि अब केवलादेव पार्क का पारिस्थितिक तंत्र और भी समृद्ध होता जा रहा है.
विदेशी पर्यटक भी हुए आकर्षितहिरणों की बढ़ती संख्या ने देशी और विदेशी पर्यटकों को भी खासा आकर्षित किया है. जो पर्यटक केवल पक्षी अवलोकन के लिए यहां आते थे वे अब इन सौम्य प्राणियों को भी नजदीक से देखने का आनंद लेने लगे है. हिरणों को खुले में सहजता से चरते और दौड़ते देखना पर्यटकों के लिए रोमांचकारी अनुभव बन जाता है. कई पर्यटक इन पलों को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करना नहीं भूलते.
हिरणों की बढ़ती संख्या जैव विविधता के लिए शुभ संकेतइस सकारात्मक बदलाव का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हिरणों की बढ़ती संख्या जैव विविधता के लिए शुभ संकेत है. यह दर्शाता है कि पार्क का पर्यावरण संतुलन बेहतर हो रहा है. जिससे अन्य प्रजातियों के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. साथ ही यह पर्यटन को भी नई दिशा दे रहा है. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे है और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है. कुल मिलाकर केवलादेव नेशनल पार्क में हिरणों की संख्या में हो रही वृद्धि वन्यजीव प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 15:14 IST
homerajasthan
केवलादेव नेशनल पार्क में बढ़ी हिरणों की संख्या, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा