Rajasthan To Start NIRYATAK BANO Campaign To Promote Exporters – प्रदेश में 22 हजार नए निर्यातक बनाएगी सरकार, शुरु होगा मिशन- निर्यातक बनो

– निर्यात से निवेश और निवेश से रोजगार की राह खोज रही सरकार, पूरे प्रदेश से फिलहाल 50 हजार करोड़ रुपए का हो रहा निर्यात, मिशन से हर साल 25 प्रतिशत निर्यात बढ़ोतरी का लक्ष्य
पंकज चतुर्वेदी
जयपुर. हर साल अकेले विनिर्माण क्षेत्र में तकरीबन 50 हजार करोड़ रुपए का निर्यात कर रहे राजस्थान में सरकार 22 हजार नए निर्यातक तैयार करेगी। निर्यात से निवेश और निवेश से राजस्व और रोजगार के फॉर्मूले पर राज्य सरकार ने ‘मिशन- निर्यातक बनोÓ शुरु करने का निर्णय किया है। प्रदेश भर के जिला उद्योग केन्द्रों को 125-250 नए निर्यातक बनाने के लिए नए लक्ष्य दिए गए हैं। नई योजना के ओरिएंटेशन के लिए उद्योग आयुक्त अर्चना सिंह ने मंगलवार को सभी केन्द्रों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसके बाद 6 अगस्त तक संभाग स्तर पर आमुखीकरण कार्यक्रम होंगे। सरकार का उद्देश्य है कि मिशन के तहत नए निर्यातक तैयार कर एक साल में प्रदेश के निर्यात में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की जा सके। सूत्रों के अनुसार फिलहाल प्रदेश में करीब 50 हजार पंजीकृत निर्यातक हैं।
रजिस्ट्रेशन से पहली खेप रवानगी तक देंगे सहारा
मिशन में उद्योग विभाग ना सिर्फ प्रदेश के युवा और इच्छुक उद्यमियों से संपर्क करेगा, बल्कि पहले उनका इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कोड (आइइसी) रजिस्ट्रेशन और बाद में निर्यातक की पहली निर्यात खेप रवाना होने तक उन्हें सहयोग करेगा। पूरे मिशन की योजना दो चरणों में तैयार की गई है। दूसरे चरण के अंत तक निर्यात में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य निर्धारित है।
10 जिलों में एक हजार, शेष में 500 का लक्ष्य
प्रदेश के 34 में से 10 जिला उद्योग केन्द्रों में प्रत्येक को एक हजार नए निर्यातक बनाने का, जबकि शेष में हर एक को 500 निर्यातक बनाने का लक्ष्य दिया गया है। अधिक निर्यातक वाले केन्द्रों में जोधपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, जयपुर शहर व ग्रामीण, अलवर, कोटा, बीकानेर और भीलवाड़ा शामिल हैं।
राजस्थान से निर्यात (2020- 21)
उत्पाद — निर्यात राशि करोड़ रुपए में
टैक्सटाइल- 5729.29
एग्रो व फूड प्रोडक्ट— 3740.65
जैम्स एंड ज्वैलरी- 4067.36
इंजीनियरिंग — 7781.81
मेटल (नॉन फेरस) — 4180.75
मार्बल,ग्रेनाइट — 4080.22
मिनरल्स फ्यूल, ऑयल- 842.34
इलेक्ट्रॉनिक्स व आइटी — 3016.01
ऊनी वस्त्र- 62.30
केमिकल — 5016.53
ड्रग व फार्मा— 2268.39
प्लास्टिक — 1337.58
हैंडीक्राफ्ट — 6205.32
चमड़ा व चर्म उत्पाद- 193.43
रेडीमेड वस्त्र- 1764.40
गलीचे, दरियां- 464.70
अन्य — 910.28