राजस्थान टुडे न्यूज़: खाटू श्याम मेला, पुष्कर मेला और जयपुर बस हड़ताल

Rajasthan News Live: खाटू श्याम जी में बाबा श्याम का पाटोत्सव और जन्मोत्सव मेला आयोजित हो रहा है. बाबा श्याम के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु खाटू पहुंचे हैं. देर रात जन्मोत्सव में जमकर आतिशबाजी की गई, जबकि भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने आतिशबाजी पर रोक लगाई थी. अगले दो दिन करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. सुरक्षा के लिए 1000 पुलिसकर्मी और 1000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. श्रद्धालु 14 लाइन में 24 घंटे दर्शन कर सकेंगे.
नागौर: सर्दी और कोहरे की दस्तकग्रामीण क्षेत्रों में छाया हल्का कोहरा. सर्दी बढ़ने के साथ ही लोगों ने निकाले रजाई-कंबल.
नागौर क्षेत्र में अब सर्दी और कोहरे की दस्तक शुरू हो गई है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रहा. सर्दी बढ़ने के साथ ही अब लोगों ने रजाई और कंबल निकाल लिए हैं. जिले के अधिकांश कस्बों में पिछले 2 दिनों से आसमान में बादलों का डेरा है.
कोटा: धरने पर बैठे एमपी के विधायक की बिगड़ी तबीयतश्योपुर विधायक बाबू झंडेल ICU में भर्ती. किसान द्वारा फांसी लगाने के बाद बैठे थे धरने पर.
धरने पर बैठे मध्य प्रदेश के श्योपुर विधायक बाबू झंडेल की तबीयत बिगड़ गई है. विधायक को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ICU में भर्ती करवाया गया. विधायक एक किसान द्वारा फांसी लगाए जाने के बाद धरने पर बैठे थे.
अजमेर: नंदाराम हत्याकांड का पर्दाफाशमृतक की पत्नी, पुत्र सहित सात आरोपी गिरफ्तार. अवैध संबंध के चलते कुल्हाड़ी से की गई थी हत्या.
पीसांगन थाना पुलिस ने नंदाराम हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी पुष्पा और पुत्र कुणाल के साथ-साथ लेखराज रावत, धनराज, राहुल मेहरा और जितेंद्र सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी पुष्पा पर महेंद्र नाम के व्यक्ति से अवैध संबंध के आरोप हैं. नंदाराम की हत्या 29 अक्टूबर को कुल्हाड़ी से वार कर की गई थी. मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों को दो दिन की डिमांड पर लेकर गहनता से पड़ताल कर रही है.
धौलपुर: नए नागरिक सुरक्षा सदस्यों के चयन हेतु दौड़पुरुषों के लिए 4 मिनट व महिलाओं के लिए 4 मिनट 45 सेकंड का लक्ष्य निर्धारित.
नए नागरिक सुरक्षा सदस्यों के चयन हेतु दौड़ प्रतियोगिता आज आयोजित की जाएगी. यह 800 मीटर की दौड़ है, जिसके लिए पुरुषों के लिए 4 मिनट और महिलाओं के लिए 4 मिनट 45 सेकंड का लक्ष्य निर्धारित है. दौड़ प्रतियोगिता रिज़र्व पुलिस लाइन धौलपुर में प्रातः 8 बजे से शुरू होगी.
अजमेर: अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2025 में आज के कार्यक्रममेला मैदान में कबड्डी मैच, अश्व नृत्य प्रतियोगिता और सायं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां.
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आज रंगारंग कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी.
मेला मैदान में आज कबड्डी मैच (स्थानीय बनाम विदेशी) खेला जाएगा.
अश्व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेल में रस्सा कस्सी, वॉलीबॉल एवं कबड्डी के खेल होंगे.
मेला मैदान मंच में सायं 6.30 बजे ‘पुष्कर की आवाज’ (स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ), सुरस बैंड और नीरज आर्य के कबीर कैफे द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
पुष्कर जिले में आज से 5 दिन तक वन वे रहेगा और पंच तीर्थ स्नान की भी शुरुआत होगी.
सिरोही: पिण्डवाड़ा लूट का मामला सुलझाव्यापारी से लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार. तकनीकी जांच और 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की मदद.
सिरोही पुलिस ने पिण्डवाड़ा में व्यापारी से लूट के मामले को सुलझा लिया है. एसपी डॉ. प्यारे लाल शिवरान के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक आरोपी करण कुमार (22) निवासी गडिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए तकनीकी जांच और 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
जयपुर: स्लीपर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरूपरिवहन विभाग की कार्रवाईयों के विरोध में 8 हजार से अधिक बसों का चक्का जाम. यात्री परेशान.
जयपुर में स्लीपर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रात 12 बजे से शुरू हो गई है. परिवहन विभाग की कार्रवाईयों के विरोध में यह हड़ताल की गई है. प्रदेशभर में 8 हजार से अधिक स्लीपर बसों का संचालन ठप हो गया है. केवल जयपुर से रोज करीब 1000 बसें संचालित होती थीं, जिनसे 40 हजार से अधिक यात्री यात्रा करते थे. प्रदेशभर में करीब साढ़े 3 लाख यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है. रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसें चलाने की घोषणा की है.



