धर्मेंद्र का यमला, पगला और दीवाना है बीकानेर का यह फैन, भक्ति ऐसी कि पत्नी और बच्चों का नाम भी बदल दिए

बीकानेर. बॉलीवुड के ध्रुवतारा अभिनेता धर्मेंद्र का निधन होने से पूरी दुनिया में उनके प्रशंसकों में गहरा शोक व्याप्त है. 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में उनका अवसान हो गया, जिसके बाद 27 नवंबर को मुंबई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. ऐसे में राजस्थान के बीकानेर शहर के एक दीवाने फैन की कहानी सामने आई है, जो धर्मेंद्र के प्रति अपनी भक्ति को किसी यमला, पगला, दीवाना से कम नहीं मानते. बीकानेर के अमरसिंहपुरा क्षेत्र में रहने वाले दर्शन सिंह के लिए धर्मेंद्र न केवल पसंदीदा अभिनेता थे, बल्कि वे उनके भगवान समान थे.
दर्शन सिंह की दीवानगी ऐसी है कि उन्होंने अपनी पत्नी का नाम बदलकर धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर रख दिया. शादी से पहले उनकी पत्नी का नाम जरनैल कौर था, लेकिन विवाह के बाद दर्शन सिंह ने कागजों सहित सब जगह नाम प्रकाश कौर करा दिया. इसके अलावा, उनके एक बेटे और दो बेटियों के नाम भी घर-परिवार में बदल दिए गए हैं. बेटे का नाम सनी, एक बेटी का ईशा और दूसरी का अहाना है. हालांकि, बच्चों के आधिकारिक कागजातों में पुराने नाम ही हैं, लेकिन रिश्तेदार और परिजन इन्हें नए नामों से ही पुकारते हैं.
42 वर्षो में 42 बार धर्मेंद्र से किया भेंट
दर्शन सिंह ने बताया कि मात्र 11 वर्ष की उम्र में एक थिएटर के बाहर धर्मेंद्र का पोस्टर देखकर उनके मन में मिलने की इच्छा जागी. एक व्यक्ति ने ताना मारा कि इतना बड़ा सितारा है, तुम्हें नहीं मिल पाएगा. बस, उसी पल दर्शन सिंह ने ठान लिया कि उन्हें धर्मेंद्र से मिलना ही है. इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और 1984 में पहली मुलाकात हुई. तब से अब तक 42 वर्षों में 42 बार उनकी भेंट हुई. हर जन्मदिन पर दर्शन सिंह मुंबई जाकर अमृतसर गुरुद्वारे का प्रसाद, सरोपा, बीकानेर की भुजिया और मिठाई भेंट करते रहे.
दर्शन के पास धर्मेंद्र की हर फिल्म का है संग्रह
दर्शन सिंह दावा करते हैं कि वे पहले ऐसे प्रशंसक हैं, जिनकी चार पीढ़ियां धर्मेंद्र से मिल चुकी हैं. उनके पिता, स्वयं, बच्चे और अब पोते-पोतियां. दर्शन सिंह के पास धर्मेंद्र की हर फिल्म का संग्रह है. उन्होंने 310 में से 308 फिल्में देख ली हैं, जिनमें 125 फिल्में पहले दिन के शो में. ‘फूल और पत्थर’ को 126 बार और ‘आंखें’ को 75 बार देख चुके हैं. वे धर्मेंद्र के जीवन की हर बारीकी जानते हैं जैसे कौन-सी फिल्मों में गाने फिल्माए गए या नहीं.
धर्मेंद्र ने कहा था- दर्शन मेरे लिए तो तू ही गूगल है
दर्शन सिंह ने बताया कि एक बार 84वें जन्मदिन पर दर्शन सिंह ने मुंबई में धर्मेंद्र के घर जाकर 32 फोटो वाली शतरंज भेंट की. उन्होंने बताया कि उनके जन्मदिन पर कितने रविवार पड़े, कितनी फिल्मों में गाने हैं या नहीं. तभी धर्मेंद्र ने हंसते हुए कहा कि दर्शन सिंह, मेरे लिए तो तू ही गूगल है. दर्शन सिंह कहते हैं कि धर्मेंद्र जी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा जिंदा रहेंगी.



