Rajasthan

Rajasthan Top 10 News: कोटा में मिले 3 शव, जोधपुर और प्रतापगढ़ में बारिश, अजमेर में जाली नोट बरामद – Rajasthan Top 10 News Live 3 dead bodies found in Kota rain in Jodhpur and Pratapgarh fake currency recovered in Ajmer

जयपुर. कोचिंग सिटी कोटा में एक ही दिन में अलग-अलग जगह तीन लावारिस शव मिलने से हड़कंप मच गया. रविवार को मिले ये तीनों ही शव फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगों के बताए जा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते हुई है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कोटा शहर में ये शव छावनी, गुमानपुरा और अग्निशमन पुलिया के पास मिले हैं. पुलिस ने तीनों लावारिस शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां उनकी शिनख्तागी के प्रयास किए जा रहे हैं.

अजमेर की कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. ये लोग 500-500 रुपये के इन जाली नोटों को असली बताकर चलाने का प्रयास कर रहे थे. पकड़े गए आरोपियों में अलवर निवासी अब्बास ,सत्तार खान और हासन खान शामिल है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

चित्तौड़गढ़ में मनरेगा मजदूर की मौतचित्तौड़गढ़ में गर्मी से मनरेगा की महिला श्रमिक की मौत हो गई. श्रमिक की मौत रावतभाटा के चैनपुरा में हुई है. मनरेगा कार्य के दौरान इस महिला की तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन उसे रावतभाटा के चिकित्सालय ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

भरतपुर में कुएं में गिरने से दो युवकों की मौतभरतपुर के बयाना थाना इलाके के कनावर गांव में कुएं पर दो युवक नहा रहे थे. उसी दौरान अचानक पट्टी टूट गई. इससे दोनों युवक कुएं में जा गिरे. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीण उनको लेकर सीएचसी बयाना गए लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

बाड़मेर में मिनी ट्रक ने दंपति को कुचलाबाड़मेर में मिनी ट्रक ने एक दंपति को कुचल दिया इससे पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई. ये दोनों बाइक पर सवार थे. उसी दौरान मिनी ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में मारे गए तुलछाराम और उनकी पत्नी धापू देवी गिड़ा से हीरा की ढाणी जा रहे थे. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

प्रतापगढ़ में आंधी बारिश तूफानराजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी रविवार को मौसम मिजाज बदला. इससे वहां आंधी तूफान और बारिश का दौर चला. अंबावली सहित कहीं ग्रामीण इलाकों में आंधी से पेड़ उखड़ गए. बिजली के ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गए. इसके कारण इलाके में घंटों बिजली गुल रही.

जोधपुर के लूणी में भी बरसे बादलप्रतापगढ़ के अलावार जोधपुर के लूणी इलाके में भी रविवार को मौसम बदला. वहां भी तेज हवा के चलते बिजली के पोल, पेड़ और टीन शेड उखड़ गए. लेकिन बाद में हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से मामूली राहत प्रदान कर दी. लेकिन तेज हवा के चलते इलाके में खासा नुकसान हुआ.

हीट वेव को लेकर मंत्री आज लेंगे बैठकराजस्थान में चल रही हीटवेव को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. इसका मुकाबला करने के लिए तैयारियों को लेकर सोमवार और मंगलवार को राजधानी जयपुर में उच्चस्तरीय बैठक होगी. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ये बैठकें लेंगे. इन बैठकों में राज्य स्तर के साथ ही जोनल स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.

अलवर में चोर गैंग का खुलासाअलवर के बहरोड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोर गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनसे चोरी किया गया सामान जब्त किया है. पुलिस ने उनसे पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में चोरी की और भी वारदातें सामने आने की संभावना है

बूंदी में एईएन सस्पेंडऊर्जा विभाग ने भीषण गर्मी में चल रहे बिजली संकट के बीच मुख्यालय से गैर हाजिर रहने पर बूंदी जिले के नैनवां में तैनात सहायक अभियंता जमनालाल मीणा को सस्पेंड कर दिया गया है. मीणा ने सरकार के मुख्यालय पर मौजूद रहने के निर्देशों की अवहेलना की थी. आमजन की शिकायतों पर सरकार ने ये तुरंत एक्शन लिया है.

Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 08:35 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj