Rajasthan

Rajasthan Top 10 News: भीलवाड़ा में बड़ा हादसा, अलवर में गैंगरेप…पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खास खबरें – Rajasthan Top 10 News Big accident in Bhilwara gang rape in Alwar Anantnag attack Coaching student missing

जयपुर. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया. भीलवाड़ा के बडलियास कस्बे में शनिवार देर रात एक पुराने मकान का बरामदा अचानक गिर गया. हादसे में मां-बेटी की बरामदे के मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार हुआ यह मकान करीब 50 साल पुराना बताया रहा है. मौत का शिकार हुई राधा देवी और उसकी बेटी सपना इसी बरामदे में सो रही थी. हादसे में एक बच्ची भी घायल हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मलबे से निकालकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया.

प्रदेश की बीसलपुर पेयजल योजना में फैले भ्रष्टाचार का आज एक और नमूना सामने आया. बीसलपुर दूदू पेयजल परियोजना फेज प्रथम की 900 एमएएम की पाइप लाइन मालपुरा के पास क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें लीकेज हो जाने के कारण आज 340 गांवों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी. भीषण गर्मी के इस मौसम में पेयजल सप्लाई बाधित होने की सूचना से ही इन गांवों हाहाकार मचने लग गया है.

नाबालिग लड़की से गैंगरेपअलवर के राजगढ़ इलाके में 17 साल की नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता की मां ने तीन लोगों के खिलाफ राजगढ़ थाने में गैंग रेप का मामला दर्ज करवाया है. राजगढ़ पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर का दंपति अनंतनाग हमले में हुआ घायलजम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में राजधानी जयपुर के भी एक दंपति घायल हो गए हैं. यह दंपति जयपुर शहर के ब्रह्मपुरी के पठानों के चौक के रहने वाला है. हमले में सनी उर्फ तबरेज और उनकी पत्नी फरहा घायल हो गए हैं. उनका अनंतनाग अस्पताल में उपचार चल रहा है. 15 मई को पठानों के चौक से करीब 50 लोगों का ग्रुप कश्मीर घूमने गया था. जयपुर पुलिस ने कश्मीर में पुलिस अफसरों से उनकी पूरी जानकारी ली है.

अक्षत बिल्डर्स पर आयकर छापे की कार्रवाई जारीARL ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स पर आयकर छापे की कार्रवाई आज चौथे दिन भी जारी है. छापे की कार्रवाई में अब तक 160 करोड़ से ज्यादा की काली कमाई के दस्तावेज जब्त किए जा चुके हैं. इनमें आयकर विभाग ने 6.83 करोड़ की ज्वेलरी भी जब्त की है. ग्रुप संचालकों के शेयर ट्रांजिक्शन में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. शेयर ट्रांजिक्शन में 50 करोड़ से ज्यादा टैक्स चोरी पकड़ी गई है.

कोचिंग स्टूडेंट का नहीं लगा कोई सुरागकोटा से लापता हुए कोचिंग स्टूडेंट राजेन्द्र का 13 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. राजेन्द्र मैसेज लिखकर लापता हुआ था. वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. उसने अपने मैसेज में लिखा था कि मैं जा रहा हूं. मुझे नहीं पढ़ना है. 5 साल बाद लौटूंगा. फिलहाल विज्ञान नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सिरोही में अरावली की पहाड़ियों में लगी आगसिरोही जिले में शनिवार को अरावली की पहाड़ियों में आग का तांडव देखने का मिला. यहां के मातर माताजी मंदिर के आसपास जंगल में आग धधक उठी. यह आग करीब 3 से 4 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई. उसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया. हालांकि अभी भी कई जगह धुंआ उठ रहा है. आग से वन्य जीव पर खतरा मंडरा रहा है.

कुख्यात इनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गिरफ्तारधौलपुर पुलिस ने एक लाख के कुख्यात इनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का और उसके चार अन्य साथियों को शनिवार को धरदबोचा. उसके बाद पुलिस ने उनका भरे बाजार में जुलूस निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद रहे. इनामी बदमाश लुक्का पर 37 मुकदमें दर्ज हैं.

ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी हैकिसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे आज फिर 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धुरी, गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा, गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी, गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04744 लुधियाना-चूरू और गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना को कैंसिल किया गया है. इनके साथ ही गाड़ी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर-हिसार, गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर, गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश और गाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर को भी रद्द रखा गया है.

हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री धधकीचूरू के इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में रविवार को सुबह जबर्दस्त आग लग गई. भीषण आग से फैक्ट्री में रखा हैंडीक्राफ्ट का सामान जलकर खाक हो गया. बाद में 4 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. सुबह करीब 5 बजे लगी थी.

Tags: Big accident, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 09:10 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj