Rajasthan Top 10 News: कोटा में हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, बीकानेर जमीन घोटाले में 4 अधिकारी सस्पेंड
जयपुर. कोचिंग सिटी कोटा आज सुबह-सुबह फायरिंग की वारदात से दहल उठी. कोटा में एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मार दी गई. उसे गंभीर हालात में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायरिंग की यह वारदात शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में हुई. वहां बदमाशों ने हत्या के मामले में कोटा की खुली जेल में सजा काट रहे हिस्ट्रीशीटर शानी उर्फ नियामत के सिर में गोली मार दी. वह शनिवार को सुबह घर आया हुआ था. उसी दौरान बदमाशों ने उसके घर के बाहर उसे गोली मार दी. फायरिंग की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
बीकानेर के पूगल में सामने आए बड़े जमीन घोटाले में 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें दो तहसीलदार और दो नायब तहसीलदार शामिल हैं. यह जमीन घोटाला 2000 बीघा जमीन से जुड़ा हुआ है. इस मामले में पूगल के तत्कालीन तहसीलदार रामेश्वर गढ़वाल और आदित्या को सस्पेंड किया गया है. इनके साथ ही वहां के तत्कालीन नायब तहसीलदार महेन्द्र सिंह और कालूराम को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
कंटिजेंसी प्लान में भ्रष्टाचार पर होगी सख्त कार्रवाईराजस्थान सरकार गर्मियों के कंटिजेंसी प्लान में फैल रहे भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हो गई है. पीएचईडी प्रशासन अब इन योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करेगा. इनकी जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है. चीफ इंजीनियर एवं क्वालिटी कंट्रोल आरके मीणा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है.
बेंगलूरु और अहमदाबाद की फ्लाइट्स हुई रद्दजयपुर एयरपोर्ट से आज फिर दो फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है. इनमें जयपुर से बेंगलूरु और अहमदाबाद की फ्लाइट रद्द की गई है. जयपुर से सुबह 11:50 पर बेंगलूरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-498 रद्द की गई है. इसके अलावा जयपुर से सुबह सात बजे जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG-1077 को भी रद्द कर दिया गया था.
किसान संबल निधि की राशि में हुई बढ़ोतरीमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए किसान संबल निधि की राशि में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. प्रदेश में अब किसान संबल निधि 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये करने का फैसला किया गया है. सीएमओ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसकी जानकारी को साझा किया है. इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रही है.
स्वास्थ्य विभाग के लिए सरकार लाएगी ट्रांसफर पॉलिसीराजस्थान सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आएगी. पॉलिसी के ड्राफ्ट को लेकर विभाग के कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे गए हैं. उसके बाद 10 जून को स्वास्थ्य विभाग की बैठक होगी. उसमें उन पर चर्चा की जाएगी.
आरोपियों ने किया वॉयस सैम्पल देने से इनकारभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से राजधानी जयपुर में RSRDC में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़ा अपडेट सामने आया है. रिश्वत के इस केस में पकड़े गए AAO महेश चंद गुप्ता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर लक्ष्मण सिंह और सियाराम चंद्रावत ने अपना वॉयस सैम्पल देने से इनकार कर दिया है.
ग्रामीणों ने तीन युवकों को बनाया बंधकउदयपुर में ग्रामीणों ने चोरी के शक के तीन युवकों को बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने घासा थाना के पलाना कला गांव में युवकों को रस्सी से बांधकर उनकी जमकर पिटाई. बाद में तीनों युवकों को आज सुबह घासा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मनसुख डामोर सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
सुनील तिलकर होंगे सवाई माधोपुर नगर परिषद के नए सभापतिसवाई माधोपुर नगर परिषद के नए सभापति सुनील तिलकर होंगे. डीएलबी निदेशक सुरेश कुमार ओला ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं. पिछले काफी समय से यहां सभापति का पद रिक्त चल रहा था. तिलकर आज शाम को कार्यभार ग्रहण करेंगे. तिलकर शहर के वार्ड संख्या 14 से पार्षद हैं.
आज होगा जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोहजोधपुर कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज आयोजित किया जाएगा. समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहेंगे. समारेाह में 185 डिग्रियां वितरित की जाएंगी. इनमें 156 स्नातक, 18 पीजी और 3 पीएचडी की डिग्रियां शामिल हैं. इनके साथ ही 6 टॉपर्स को स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 11:40 IST