प्रधानमंत्री के साथ कोई ऐसा करता है भला, घर के बाहर खड़ी थीं डेनमार्क की पीएम, पीछे से आया शख्स और…
स्टॉकहोम. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर शुक्रवार शाम कोपेनहेगन में एक शख्स ने हमला कर दिया. फ्रेडरिक्सन के घर से कुछ ही दूर हुए इस हमले से प्रधानमंत्री ‘हैरान’ रह गईं. कोपेनहेगन पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन इस पर और जानकारी देने से इनकार कर दिया.
वहीं बीबीसी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से कहा, ‘शुक्रवार शाम को कोपेनहेगन के कुल्टोरवेट में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर एक व्यक्ति ने हमला किया, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. प्रधानमंत्री इस घटना से स्तब्ध हैं.’
पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तारइस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि एक आदमी उलटी दिशा से आया और प्रधानमंत्री के कंधे पर जोर से धक्का मारा, जिससे वह गिर गईं. हालांकि उन्होंने खुद को संभाला और जमीन पर गिरने से बच गईं.
इस घटना के बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, उसकी पहचान और हमले के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है.
यूरोपीय यूनियन के चुनाव से 2 दिन पहले हमलायह हमला डेनमार्क में यूरोपीय संघ के चुनाव के लिए मतदान से दो दिन पहले हुआ है. 46 साल की फ्रेडरिक्सन चार साल पहले सेंटर-लेफ्ट सोशल डेमोक्रेट्स की नेता के रूप में पदभार संभालने के बाद 2019 में प्रधानमंत्री बनीं. इस तरह वह डेनिश इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गईं.
यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इस हमले को ‘घिनौनी हरकत’ बताया है. वहीं यूरोपन काउंसिल के प्रेसिडेंट चार्ल्स मिशेल ने एक्स पर कहा, ‘मैं इस कायरता भरे कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं.’ स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन और विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम ने भी हमले की निंदा की है.
पिछले ही महीने ऐसी ही एक घटना में स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को गोली मार दी गई थी, हालांकि वो बच गए. इसके अलावा, जर्मनी में चुनाव प्रचार के दौरान पिछले महीने सोशल डेमोक्रेट नेता एमईपी मैथियास की पिटाई की गई थी.
Tags: International news, World news
FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 09:21 IST