Rajasthan

Rajasthan Top 10 News: फिर रद्द हुई 14 ट्रेनें, अजमेर में भीषण हादसा…पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें – Rajasthan Top 10 News today 14 trains canceled again horrific accident in Ajmer corrupt police officer arrested

जयपुर. किसान आंदोलन के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज फिर 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इनमें गाड़ी संख्या 04571 भिवानी-धुरी, गाड़ी संख्या 04572 धुरी-सिरसा, गाड़ी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी, गाड़ी संख्या 04575 हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04576 लुधियाना-हिसार, गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना, गाड़ी संख्या 04744 लुधियाना-चूरू, गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना और गाड़ी संख्या 04746 लुधियाना-हिसार को आज रद्द किया गया है. इनके अलावा गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर-हिसार, गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर, गाड़ी संख्या 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश और गाड़ी संख्या 14816 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर को भी रद्द कर दिया गया है.

अजमेर के श्रीनगर में शुक्रवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. वहां के तिहारी इलाके में तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने एक बाइक को टक्कर मारकर सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया. इससे 2 महिला और एक मासूम बच्चे सहित चार की मौके पर मौत हो गई. यह हादसा तिहारी बस स्टैंड के पास हुआ. हादसे में रामपुरा निवासी रूपाराम, तिहारी निवासी श्रवणी देवी, मासूम अजय और ब्यावर निवासी बादामी देवी की मौत हो गई.

खेतड़ी कॉपर हादसे की जांच जारी, खनन कार्य बंदझुंझुनूं के खेतड़ी कॉपर की कोलिहान खदान हादसे के कारणों की जांच डीजीएमएस टीम कर रही हैं. टीम ने शुक्रवार को खदान पर नोटिस चस्पा कर ठेकाकर्मियों से जानकारी मांगी. टीम ने नेरोमेट वाहन से खदान में उतरकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. तीन दिन पहले हुए इस हादसे के बाद से खदान में खनन का कार्य बंद है. डीजीएमएस टीम जेके वर्मा की अगुवाई में पूरे मामले की जांच कर रही है. इस हादसे में 14 लोग लिफ्ट की चेन टूट जाने से खदान में फंस गए थे. उनमें से मुख्य सतर्कता अधिकारी की मौत हो गई थी.

ओडवाड़ा अतिक्रमण केस में हाईकोर्ट ने दिया बड़ा आदेशजालोर के ओडवाड़ा गांव में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने के मामले में जोधपुर हाईकोर्ट में महत्वपूर्ण आदेश दिया है. इसके तहत कहा गया है कि जिनके पक्ष में भूमि पर कब्जे संबंधित पट्टा या वैध दस्तावेज हैं उन्हें आगामी पेशी तक नहीं हटाया जाए. लेकिन जिनके पास पट्टा या दस्तावेज नहीं हैं उन्हें अतिक्रमी मानकर कार्रवाई की जा सकती है. शुक्रवार को जस्टिस विनीत माथुर की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी. याचिका में जिला प्रशासन पर बिना विधिक प्रक्रिया के बुलडोजर चलाने का आरोप लगाया गया था. अब आगामी 8 जुलाई को इस मामले में फिर सुनवाई होगी.

जल जीवन मिशन में सामने आया एक और फर्जीवाड़ावहीं राजस्थान में जल जीवन मिशन में एक और बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. यह खुलासा उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की शिकायत पर हुआ है. मिशन के दूदू के बोराज और उगरियावास योजना में भारी अनियमितताएं सामने आईं हैं. यहां पानी रीडिंग के सभी नए मीटर व उपकरण बंद मिले. ठेकेदार ने बिना पाइप लाइन बिछाए ही भुगतान उठा लिया. उप मुख्यमंत्री की शिकायत पर इसकी विस्तृत जांच में यह गड़बडझाला सामने आया. इससे पहले जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अब तक 6 इंजीनियर पर कार्रवाई हो चुकी है.

रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तारटोंक जिले मे कोटा एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला थाने के सहायक सब इंस्पेक्टर शंकर लाल 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी सहायक थानेदार ने परिवादी के केस में मदद करने के लिए 20 हजार रुपये मांगे थे. उसके बाद एसीबी ने आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर छापे मारे. यह कार्रवाई एसीबी के डीएसपी ताराचंद के नेतृत्व में की गई.

पगारिया थानाप्रभारी विजेन्द्र सिंह सस्पेंडझालावाड़ जिले के आवर कस्बे में गौकथा कलश यात्रा जुलूस रोकने के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस के लापरवाहीपूर्ण रवैये के कारण पगारिया थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने इसके आदेश जारी किए हैं. यहां समुदाय विशेष के लोगों ने शुक्रवार को शोभायात्रा के जुलूस रोक लिया था. इससे कुछ देर के लिए कस्बे में तनाव की स्थिति बन गई थी.

हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजाधौलपुर में बाड़ी उपखंड के एडीजे कोर्ट ने हत्या के एक मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा और 9 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है. करीब 16 वर्ष पुराने हत्या के मामले में आरोपी गणेश को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. हत्या का यह मामला बसई डांग थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. थाना इलाके के रजई गांव में 3 मार्च 2007 में खेत में हमले की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसमें फायरिंग के दौरान रामजी लाल की मौत हो गई थी.

आधा दर्जन लोगों ने काटा युवक का हाथबूंदी के सदर थाना इलाके में आधा दर्जन हमलावरों ने नरेश मीणा नाम के शख्स पर तलवार से हमला उसका हाथ काट दिया. वारदात के बाद हमलावर घायल को पटरी पर डाल कर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए कोटा भिजवाया. यह वारदात बूंदी रेलवे स्टेशन के पास हुई.

अलवर में जेठ किया भाई के पत्नी के साथ रेपअलवर से फिर से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां के टहला थाना इलाके में एक महिला के साथ उसके जेठ ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में बताया जा रहा है. महिला का पति मजदूरी के सिलसिले से बाहर रहता है. आरोपी जेठ ने इस वारदात के बाद में किसी को भी बताने पर पीड़िता को जान से मार देने की धमकी दी थी. लेकिन बाद में पीड़िता हिम्मत कर टहला थाने पहुंची और जेठ के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया.

Tags: Big accident, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 09:33 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj