Rajasthan tops in giving RTI admission 2.75 lakh children | RTI admission देने में Rajasthan अव्वल, देश में सबसे ज्यादा 2.75 लाख बच्चों को प्रवेश
जयपुरPublished: Feb 26, 2023 10:44:35 am
Rajasthan tops in giving RTI admission 2022-23: इस वर्ष अप्रैल-मई में प्रथम आरटीई प्रवेश सत्र में कक्षा एक में 1.38 लाख दाखिले हुए। इसके बाद फरवरी में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए दूसरा प्रवेश सत्र हुआ, जिसमें अनुमानित 1.50 लाख सीटों के मुकाबले 2.20 लाख आवेदन मिले।
file photo
Rajasthan tops in giving RTI admission: राजस्थान ने 2022-23 में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत 2.75 लाख छात्रों को दाखिला दिया है जो देश में एक साल में सबसे ज्यादा है। यह अधिनियम आर्थिक रूप से गरीब और हाशिए पर रहने वाले वर्गों को प्रवेश प्रदान करने का अधिकार देता है। राज्य में, मानदंड के तहत केवल 5% प्रवेश एसटी छात्रों को आरटीई के तहत प्रवेश दिया जाता है जबकि जनसंख्या में उनकी हिस्सेदारी लगभग 14% है। साथ ही राजस्थान जनसंख्या के मामले में देश में 7वें स्थान पर है लेकिन आरटीई प्रवेश में नंबर वन होने से प्रवेश प्रक्रिया पर सवाल खड़ा हो रहा है।