Rajasthan trembling with Corona 1883 new cases 62 of Omicron 2 victims died see 5 January Update Guidelines rjsr

जयपुर. राजस्थान कोरोना के कहर (Corona Havoc) से थर-थर कांप रहा है. कोरोना केसेज की बेहताशा बढ़ोतरी ने लोगों की नींद उड़ा दी है. राजधानी जयपुर और प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर के साथ ही ख्वाजा की नगरी अजमेर (Jaipur,Jodhpur and Ajmer) भी हॉट स्पॉट बनने की ओर अग्रसर हो गया है. राजस्थान में बुधवार को एक साथ 1883 नए केसेज आये. वहीं दो पीड़ितों की मौत हो गई. कुल पाये गये नये केसेज में से 1138 तो केवल जयपुर में ही मिले हैं. कुल कोरोना पॉजिटिव में से 62 केस ओमिक्रॉन (Omicron) के हैं.
इस नये आंकड़े के साथ ही राजस्थान में अब एक्टिव केसेज की संख्या पांच हजार के पार हो गई है. प्रदेश में फिलहाल 5016 एक्टिव केस हैं. बुधवार को भी कोरोना के सबसे ज्यादा 1138 नए मामले जयपुर में पाये गये हैं. जयपुर के बाद सबसे ज्यादा केस जोधपुर में सामने आये हैं. जोधपुर में एक ही दिन में 230 नये केस सामने आये. तीसरे नंबर पर अजमेर रहा. यहां 94 केस आने से हड़कंप मच गया.
जयपुर और जोधपुर में एक-एक पीड़ित की मौत
इन शहरों के अलावा अलवर में 79, बांसवाड़ा में 9, भरतपुर में 36, भीलवाड़ा में 31, बीकानेर में 34, चित्तौड़गढ़ में 13 और दौसा में 3 केस पाये गये हैं. कोरोना से जयपुर और जोधपुर में एक-एक पीड़ित की मौत हो गई. जोधपुर में करीब छह माह बाद कोरोना से मौत होने से वहां भी हड़कंप मच गया.
कुल केसेज में से 62 केस ओमिक्रॉन वेरिएंट के
अन्य शहरों की बात करें तो कोटा में 53, सीकर में 36, उदयपुर में 28, श्रीगंगानगर में 21, टोंक में 14, केस, सिरोही में 14, डूंगरपुर में 8, हनुमानगढ़ में 3, झालावाड़ में 4, झुंझुनू में 3, करौली और नागौर में 4-4, सवाई माधोपुर में 9 और बाड़मेर व धौलपुर में एक- एक केस पाया गया है. राजस्थान में कुल पाये गये मामलों में 62 केस ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं. राजस्थान में यह आंकड़ा आज और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
जयपुर में 60 फीसदी केसेज में ओमिक्रॉन वेरिएंट
जयपुर में लिये जा रहे सैम्पल में करीब 60 फीसदी केसेज में ओमिक्रॉन वेरिएंट पाया जा रहा है. इससे राज्य सरकार अब एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रही है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अब ऑमिक्रॉन वेरिएंट का तत्काल पता लगाने के लिये एंटीजन टेस्ट की तैयारी की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि ओमिश्योर नाम के एंटीजन टेस्ट से केवल 15 मिनट में ही रिपोर्ट आ जायेगी और यह पता चल जायेगा कि पीड़ित ओमिक्रोन पॉजिटिव है या नहीं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Update News, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update