Rajasthan University: UG 2nd Year Examinations From September 17 – राजस्थान विश्वविद्यालय : यूजी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 17 सितंबर से

डेढ़ लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 17 सितंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी। इनमें बीएससी और बीकॉम के परीक्षाएं सितंबर में ही पूरी कर ली जाएंगी और बीए की परीक्षाएं अक्टूबर तक चलेंगी। छात्रों के प्रवेश पत्र छह सितंबर तक विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक राकेश राव ने बताया कि सरकार ने द्वितीय वर्ष के छात्रों को अस्थाई प्रमोट किया था और इनकी परीक्षाएं दिसंबर तक कराने के लिए गाइड लाइन निकाली थी। लेकिन राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की तैयारी दूसरी लहर से पहले ही कर रखी थी। परीक्षा में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी बैठेंगे। परीक्षा में तृतीय वर्ष की तरह की गाइड लाइन अपनाई जाएगी। पेपर डेढ़ घंटे का होगा और 50 फीसदी पेपर हल करना होगा।गौरतलब है कि कोरोना के चलते सरकार ने प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया था और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अस्थाई प्रमोट किया था। सरकार ने तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराने की घोषणा की थी। विश्वविद्यालय की ओर से तृतीय वर्ष की परीक्षाएं कराई जा रही हैं।