Rajasthan Upchunav : जानें किन सीटों पर है त्रिकोणीय मुकाबला और कहां हो रही है सीधी टक्कर
जयपुर. राजस्थान में सात सीटों विधानसभा सीटों झुंझुनूं, देवली उनियारा, खींवसर, दौसा, रामगढ़, चौरासी और सलूंबर के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी. इन सात सीटों में से झुंझुनूं, चौरासी, सलूंबर और खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. जबकि शेष तीन सीटों दौसा, रामगढ़ और देवली उनियारा में बीजेपी तथा कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हो रही है. झुंझुनूं में निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा ने, चौरासी तथा सलूंबर में भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने और खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने मुकाबले को रोचक बना दिया है.
राजस्थान की इन सात विधानसभा में से पांच सीटें झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा, चौरासी और खींवसर सीट के विधायकों के सांसद बन जाने से खाली हुई थी. वहीं रामगढ़ और सलूंबर विधायक का बीमारी के कारण निधन हो जाने से वे सीटें खाली हो गई थी. इनमें से झुंझुनूं, दौसा, देवली उनियारा और रामगढ़ सीट कांग्रेस के पास थी. जबकि चौरासी सीट बीएपी और खींवसर सीट आरएलपी के पास थी. सलूंबर सीट बीजेपी के पास थी.
इस बार नहीं है किसी का किसी से गठबंधनये चुनाव सूबे के सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. दोनों के बड़े पद पाने के बाद यह पहले चुनाव हैं. यह चुनाव भजनलाल सरकार के कामकाज पर मुहर लगाने वाले भी साबित होंगे. वहीं कांग्रेस के लिए भी यह चुनाव जीवन और मरण का सवाल है. क्योंकि कांग्रेस को अपनी चारों सीटें बचानी है. इस बार किसी भी क्षेत्रीय पार्टी ने यहां गठबंधन नहीं किया है. सभी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही हैं.
बीजेपी और कांग्रेस ने 35-35 स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतारे थेचुनाव के नतीजे 10 दिन बाद 23 नवंबर को आएंगे. बीजेपी और कांग्रेस समेत बीएपी तथा आरएलपी ने भी इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने 35-35 स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतारे थे. आज वोटिंग में इस बात का अंदाजा लग जाएगा कि कौन कितने पानी में है.
Tags: Assembly by election, BJP, Congress, Political news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 07:10 IST