डेढ़ करोड़ बजट, बिना स्क्रिप्ट के बनी फिल्म, 3 महीनों तक सिनेमाघरों पर किया राज, 1993 में सबसे ज्यादा कमाई वाली बनी थी मूवी

मुंबई. 90 के दशक में गोविंदा कॉमेडी और डांस के किंग बन चुके थे. करीब एक दशक के स्ट्रगल ने गोविंदा को स्टार बना दिया था. साल 1993 में आई फिल्म आंखें में गोविंदा ने कमाल का काम किया था. आंखें फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे भी नजर आए थे. इस एक्शन कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था.
करीब डेढ़ करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. इतना ही नहीं साल 1993 में आंखें साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इसी साल खलनायक और डर जैसी शानदार फिल्में भी रिलीज हुईं थीं. लेकिन आंखें फिल्म के सामने सभी बौनी पड़ गईं. डायरेक्टर डेविड धवन भी इस फिल्म के बाद सुपरहिट हो गए थे.
डेविड धवन को फिल्म ने बना दिया था हिट मशीन
इस फिल्म ने डेविड धवन को शोहरत का खास मुकाम दिया था. 5 गानों से सजी इस फिल्म का म्यूजिक भी सुपरहिट रहा था. फिल्म का एक गाना ‘लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता’ आज 30 साल बाद भी लोगों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल है. फिल्म में बप्पी लहरी ने अपना संगीत दिया था. फिल्म करीब 3 महीनों तक सिनेमाघरों में चलती रही थी. इस फिल्म ने कमाई के मामले में छप्पर फाड़ दिया था. साथ ही गोविंदा के करियर में भी चार चांद लगा दिए. फिल्म में हीरोइन के किरदार रागेश्वरी लांबा और शिल्पा शिरोदकर नजर आईं थीं.
रागेश्वरी लांबा के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी आंखें
रागेश्वरी लांबा के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद रागेश्वरी लांबा को 3 बड़ी-बड़ी फिल्में ऑफर हुईं थीं. जिसमें एक फिल्म अक्षय कुमार और सैफ अली खान ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ में भी रागेश्वरी को खूब पसंद किया गया था. हालांकि बाद में रागेश्वरी लांबा ने अपने करियर के पीक पर बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और इंग्लैंड शिफ्ट हो गईं. शिल्पा शिरोदकर की भी ये पहली फिल्म थी. इस फिल्म के बाद शिल्पा का करियर भी आसमान छूने लगा था. हालांकि बाद में शिल्पा की फिल्में कोई खास कमाल नहीं कर पाईं और बाहर हो गईं. आज भी इस फिल्म को यूट्यूब पर खूब देखा जाता है.
.
Tags: Govinda
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 22:45 IST