rajasthan vidhansabha election | राजस्थान विधानसभा चुनाव: 651धनकुबेर और 236 बदमाश भी चुनाव मैदान में

जयपुरPublished: Nov 19, 2023 11:55:03 pm
एडीआर व इलेक्शन वॉच ने प्रत्याशियों के शपथ पत्रों को विश्लेषण कर जारी की रिपोर्ट
अलवर में होम वोटिंग 96.94 फीसदी पहुंची
जयपुर। विधानसभा चुनाव में दागियों के साथ ही करोड़पति नेताओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस बार 1875 में से 236 ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले लंबित होना बताया है, वहीं 651 उम्मीदवार करोड़पति हैं। करोड़पतियों में भाजपा के 160 व कांग्रेस के 149 उम्मीदवार हैं और इनमें से कांग्रेस के रफीक मंडेलिया और उदयलाल आंजना तथा बीजेपी के प्रेम सिंह बाजौर अरबपति हैं, इसके विपरीत 8 उम्मीदवारों के पास कोई सम्पत्ति ही नहीं है। उधर, भाजपा के 42, कांग्रेस के 34, रालोपा के 24, आप के 15, सीपीएम के 12 व बसपा के 8 उम्मीदवार गंभीर अपराधों में आरोपी हैं, इसी श्रेणी में बीटीपी का एक उम्मीदवार भी शामिल है।एडीआर व इलेक्शन वॉच की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे, सतीश कुमार, कमल टाक व मुकेश गोस्वामी ने प्रत्याशियों के शपथ पत्रों के आधार पर तैयार यह रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में बताया कि इस बार 1875 में से 651 उम्मीदवार करोड़पति हैं, वही 2018 के चुनावों में 2188 में से 597 उम्मीदवार ही करोड़पति थे।