Rajasthan Weather: दिल्ली-पटना-लखनऊ में खतरनाक ठंड, राजस्थान के इन इलाकों में गर्मी जैसा मौसम!
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, लखनऊ, पटना जैसे बड़े शहरों में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक चला गया है. राजस्थान में सर्दी का असर दिखाई दे रहा है और कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक चला गया है. लेकिन यहां कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां जनवरी का तापमान भी गर्मियों का अहसास करा रहा है.
राजस्थान के टोंक में तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. यानी दिल्ली, लखनऊ में भले ही लोग पॉकेट से हाथ न निकाल पा रहे हों लेकिन यहां कई इलाकों में मौसम सामान्य हो गया है, धूप खिल रही है और दिन के वक्त लोग शर्ट-स्वेटर में भी घूमते नजर आ रहे हैं.

आपके शहर से (जयपुर)
उदयपुर की तस्वीर
राजस्थान मौसम विभाग की 11 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार, टोंक का अधिकतम तापमान 30.5 रहा है, जबकि यहां न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा. टोंक का ये न्यूनतम तापमान लखनऊ और पटना जैसे बड़े शहरों के अधिकतम तापमान के आसपास ही है. बता दें कि लखनऊ, पटना, दिल्ली में अधिकतम तापमान अभी 18 या उससे नीचे चल रहा है.
इन 10 इलाकों में अधिकतम तापमान 27 डिग्री से ज्यादा
टोंक- 30.5
जालोर- 29.4
चित्तौड़गढ़- 28.2
जोधपुर- 28.2
बाड़मेर- 28.1
पाली- 28
डूंगरपुर- 28
अजमेर- 27.8
पिलानी- 27.4
भीलवाड़ा- 27.3

जयपुर की तस्वीर
इन क्षेत्रों में 25 डिग्री के ऊपर तापमान
जयपुर- 25.6
कोटा-26
बूंदी-26
बीकानेर- 25.5
वनस्थली- 25.5
ऐसा नहीं है कि राजस्थान में जनवरी के महीने में गर्मी पड़ने लगी है लेकिन हां कई जगह फिलहाल मौसम सामान्य जरूर है. इस वक्त जहां सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है वो है श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़. श्रीगंगानर में अधिकतम 16 डिग्री है, यानी यहां दिल्ली, नोएडा, पटना, लखनऊ से भी ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां न्यूनतम तापमान 5.6 रिकॉर्ड किया गया है. हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 15.9 जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 तक गया है.
न्यूनतम तापमान सबसे कम कहां?
अलवर- 4.2
करौली-4.5
चूरू- 4.5
धौलपुर- 5
सीकर- 5
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Change in weather, Cold wave, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 15:49 IST